250 से अधिक अधिकारी व अन्य को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई

Noida-News

नोएडा। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा सडक सुरक्षा माह के अंतर्गत लगातार नागरिकों व छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता एवं प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। ढाई सौ से अधिक अधिकारी व अन्य को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा सडक सुरक्षा माह के अंतर्गत लगातार कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में नागरिकों व छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अनुपालन में 5 जनवरी से शुरू सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सोमवार को पुलिस उपायुक्त यातायात द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सेक्टर 14ए कार्यालय पर यातायात पुलिस के 250 अधिकारी/ कर्मचारी गणों को सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण करायी गयी तथा चिल्ला बॉर्डर पर सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला बनाकर जागरूक किया गया।

यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल तथा यातायात पुलिस के अधिकारियों द्वारा लगभग 50 स्कूलो में जाकर सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत 10,831 विद्यार्थियों को मानव श्रंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण करायी गयी। इसके अतिरिक्त वाहन चालको एव पैदल व्यक्तियों आदि को यातायात नियमों का पालन करने हेतु गोष्टी, कार्यशाला इत्यादि के माध्यम से जागरूक किया गया।

सुरक्षा माह के दौरान अभी तक लगभग 21,371 छात्र-छात्राएं, वाहन चालक, व्यक्तियों आदि को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। यातायात पुलिस द्वारा प्रवर्तन अभियान के दौरान विभिन्न यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 5 जनवरी से 23 जनवरी 2023 तक कुल 19,332 ई -चालान की कार्रवाई की गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।