हरियाणा विधानसभा बजट सत्र शुरू- राज्यपाल ने पढ़ा पहला अभिभाषण

budget session sachkahoon

प्रदेश के विकास का रोडमैप रखा जनता के सामने

  • कहा- भाई-भतीजावाद पर लगी लगाम

  • शहीद स्मारक और राम मंदिर का भी किया जिक्र

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। हरियाणा का बजट सत्र (Budget Session) बुधवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण के साथ शुरू हो गया है। सरकार का यह तीसरा बजट सत्र है। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पहली बार हरियाणा विधानसभा में अपना अभिभाषण पढ़ा। उन्होंने सबसे पहले शहीदों को नमन किया और स्वतंत्रता सेनानियों का जिक्र भी किया। इस दौरान राज्यपाल ने न केवल प्रदेश के विकास का रोडमैप सामने रखा बल्कि सरकार द्वारा बीते वर्ष में किए गए कार्यों का उल्लेख किया, साथ ही उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में भाई-भतीजावाद पर भी लगाम लगी है।

इस दौरान उन्होंने राम मंदिर और अंबाला में बन रहे शहीद स्मारक का भी जिक्र किया। राज्यपाल ने 14 वीं विधानसभा के तीसरे बजट सत्र (Budget Session) में सभी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा में यह मेरा पहला संबोधन है। उन्होंने कहा कि आजादी के 75वें साल को हम आजादी का अमृत महोत्सव के तौर पर मना रहे हैं।

34 पेजों के अभिभाषण में 112 बिंदुओं को पढ़ा

30 मिनट के लिए सदन स्थगित राज्यपाल ने अपने 34 पेज के अभिभाषण में 112 बिंदुओं को पढ़ा। अभिभाषण के बाद राष्ट्रगान से इसका समापन किया गया। पूरे सदन ने राज्यपाल के अभिभाषण की सराहना की। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सदन की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित की। इसके बाद सीएम ने शोक प्रस्ताव पढ़े। सीएम ने हरियाणा के शहीद वीर सैनिकों के नाम लेकर शोक प्रस्ताव पढ़ा।

इन वीरों की शहादत पर उन्हें नमन किया। इस दौरान लता मंगेशकर को भी श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही विधायकों के मृत परिजनों और यूक्रेन में मारे गए नवीन को भी श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सदन की कार्यवाही वीरवार तक के लिए स्थगित कर दी।

सत्र के दौरान सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस

विधानसभा के बजट सत्र (Budget Session) की शुरुआत से ठीक पहले आज पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। इसमें सत्र के दौरान उठाए जाने वाले जनहित के तमाम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा भी बैठक में शामिल रहीं।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि आंगनवाड़ी, आशा वर्कर्स के आंदोलन, पुरानी पेंशन स्कीम, फैमिली आईडी की आड़ में बुढ़ापा पेंशन समेत कई कल्याणकारी योजनाओं में कटौती, पिछड़े वर्ग का आरक्षण खत्म करने, डोमिसाइल के नियम बदलने, एससी कमीशन, माइनॉरिटी कमीशन, सफाई आयोग बनाने की मांग, गेस्ट टीचर्स, एक्सटेंशन लेक्चरर की मांगों, प्रॉपर्टी आईडी, लाल डोरा की विसंगतियों, यूक्रेन में फंसे हरियाणा के विद्यार्थियों को निकालने समेत तमाम मुद्दों पर बैठक में मंथन किया गया। वहीं पहले दिन के सत्र (Budget Session) के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए हुड्डा ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण में प्रदेश के विकास का रोडमैप नजर नहीं आया।

राज्‍यपाल के अभिभाषण के मुख्‍य बिंदु-

  • आमजन को राहत पहुंचाने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वैट दरें घटाईं।
  • पर्यटन से रोजगार को बढ़ावा देने के लिए होम स्टे स्कीम 2021 शुरू की।
  • 75 साल से अधिक आयु के वृक्षों के रख रखाव के लिए प्राण वायु देवता पेंशन स्कीम शुरू की।
  • हरियाणा पुलिस हैल्पलाइन सेवा 112 शुरू की गई जिससे पुलिसतंत्र मजबूत हुआ, 17 जनवरी को हमारी पुलिस को राष्ट्रपति कलर भी मिला।
  • केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति को 2025 तक लागू करने का लक्ष्य, 138 नए सरकारी मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक और 1418 प्राथमिक स्कूल खोले गए।
  • नूंह में एक मल्टी डिसीप्लीनरी विश्वविद्यालय की स्थापना की योजना।
  • सरकारी खर्च पर गरीब बच्चों को कोचिंग देने के लिए सुपर -100 कार्यक्रम चलाया, 8 नए आईटीआई भी शुरू किए गए।
  • पुलिस में महिलाओं की भागीदारी को 5.5 फीसदी से 9 फीसदी तक लेकर गए, जिसे 15 फीसदी करने का लक्ष्य।
  • स्टार्टअप ग्राम उद्यमशीलता कार्यक्रम में 1238 स्वयं सहायता समूह का गठन और उन्हें 5 करोड़ से अधिक की सहायता।
  • ओलंपिक में 6 व्यक्तिगत पदकों में से 3 हरियाणा के, नीरज चोपड़ा समेत पूरी हॉकी टीम ने प्रदेश का नाम रोशन किया, पैरा-ओलंपिक में भी 19में से 6 पदक हमारे खिलाड़ियों के, इनको 52 करोड़ की पुरस्कार राशि भी दी।
  • 2022 में 2 पद्मश्री, 4 मेजर ध्यानचंद खेल रत्न,8 अर्जुन , 3 द्रोणाचार्य, 1 मेजर ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार हमारे खिलाड़ियों को मिले, खेलों इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी हम करेंगे।
  • स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में हरियाणा को स्टेट अवॉर्ड मिला, इसके अलावा रोहतक, गुरूग्राम शहरों को भी अवार्ड मिले।
  • 5569 गांवों को 24 घंटे बिजली पहुंचाई गई, साथ ही बिजली की दरें भी कम की।
  • पराली की समस्या के निराकरण के लिए बिजली और बायोगैस की योजनाओं को प्रोत्साहन दिया, पानीपत में जल्द एथोनल प्लांट शुरू होने की संभावना।
  • हरियाणा राज्य परिवहन बेडे में 800 नई बसें शामिल की गई, जल्द ही 124 इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने की योजना।
  • पंचायती राज में महिलाओं को 50 फीसदी प्रतिनिधित्व।
  • सरपंच पद के लिए राइट -टू -रिकॉल भी दिया।
  • हिसार में एकीकरण विमानन हब बनेगा, जिसकी लागत लगभग 4720 करोड़ रूपये, गुरुग्राम में भी अत्याधुनिक हेलीहब सुविधा शुरू होगी।
  • हरियाणा उद्यम एवं रोजगार नीति 2020 लागू की , 5 लाख नए रोजगार, 1 लाख करोड़ से अधिक का निवेश और निर्यात को 2 लाख करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य।
  • हरियाणा पहली बार दुनिया के वैट्सलैंड के मानचित्र पर अभरा, सुल्तानपुर नेशनल पार्क और भींडावास वन्यजीव अभ्यारण को रामसर सम्मेलन के रूप में मान्यता मिली।
  • गुरुग्राम , फरीदाबाद के बाद पंचकूला में मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट का गठन किया।
  • कचरे से कंचन अभियान को तेज करने के लिए गुरुग्राम में ईरिक्शा चलाने की योजना बनाई।
  • केंद्र सरकार का 2024 तक ‘हर घर नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य, जिसे हम मार्च 2022 में प्राप्त कर लेंगे।
  • हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने का लक्ष्य, हर जिले में 200 बेड का अस्पताल भी होगा।
  • 91पीएसए प्लांट नए स्थापित किए जिसमें से 86 कार्यरत हैं।
  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 124 किलोमीटर सड़कों का काम पूरा किया और 3 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे निर्माणाधीन।
  • केएमपी के साथ-साथ 5618 करोड़ की लागत से मिलने वाले हरियाणा ऑरबिटल रेल कॉरिडोर हेतु भूमि अर्जन का काम प्रगति पर।
  • गुरुग्राम , फरीदाबाद में मेट्रो का विस्तार किया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here