
Haryana New DGP: पंचकूला। हरियाणा के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) अजय सिंघल ने शुक्रवार को पंचकूला स्थित पुलिस हेडक्वार्टर में औपचारिक रूप से कार्यभार संभाल लिया। इस मौके पर राज्य के कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और जवानों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया, जबकि जवानों ने उन्हें सलामी भी दी।
31 दिसंबर 2025 को अजय सिंघल को हरियाणा का नया डीजीपी नियुक्त किया गया था। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की पैनल कमेटी ने डीजीपी के पद के लिए तीन अधिकारियों के पैनल को अंतिम रूप दिया था, जिनमें से अजय सिंघल का नाम चुना गया। अजय सिंघल 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और अब तक उनकी सेवा ने उन्हें पुलिस महकमे में एक विशेष पहचान दिलाई है।
इस अवसर पर उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं साझा की। अजय सिंघल ने कहा, “मेरे लिए पब्लिक और पुलिस दोनों के कल्याण को बढ़ावा देना प्राथमिकता रहेगी। मैं ओपी सिंह जी जैसा अच्छा वक्ता नहीं हूं, लेकिन उनके साथ हमने एक ही बैच में ट्रेनिंग की थी। साथ ही आलोक राय के साथ भी मेरी ट्रेनिंग हुई थी। हमारे बैच के 8-10 अधिकारी देशभर में डीजीपी के पद पर कार्यरत हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि उनकी प्राथमिकता शिकायत निवारण (ग्रिवांस रिड्रेसल) पर ध्यान केंद्रित करना रहेगा। साथ ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी कड़े कदम उठाए जाएंगे। अजय सिंघल ने मीडिया से रूबरू होते हुए यह भी बताया कि पुलिस बल की कार्यकुशलता और सशक्तिकरण में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।














