सिंहपुरा के राउमावि की छात्रा खुशदीप कौर लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय स्तर पर चयनित
69th National Archery Championship 2025-26: हनुमानगढ़। कहते हैं कि हौसले बुलंद हों तो कोई भी मुश्किल मंजिल को रोक नहीं सकती। इसी हौसले के दम पर पीलीबंगा ब्लॉक के गांव सिंहपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की दिव्यांग छात्रा खुशदीप कौर (16) का चयन 69वीं राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 2025-26 में 19 वर्ष आयु वर्ग हुआ है। खुशदीप कौर का चयन धोलपुर में 5-6 जनवरी को आयोजित स्कूल नेशनल कैंप में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। चयन के बाद बालिका दस जनवरी तक आयोजित हो रहे कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। Hanumangarh News
कक्षा दस में अध्ययनरत छात्रा खुशदीप कौर इस प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी। खास बात यह कि खुशदीप कौर ने लगातार दूसरी बार तीरदांजी प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर अविश्वसनीय कारनामा किया है। छात्रा खुशदीप कौर की यह उल्लेखनीय उपलब्धि जिले के लिए गर्व का विषय है। खुशदीप कौर 14 से 18 जनवरी तक इम्फाल (मणिपुर) में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। खुशदीप कौर का बायां पैर जन्म से पोलियोग्रस्त है। दिव्यांग होते हुए भी अपनी मेहनत व लगन से यह मुकाम हासिल करने पर खुशदीप कौर व उनके प्रशिक्षक शारीरिक शिक्षक सुभाष चन्द्र को बधाई व शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है। खास बात यह कि बालिका खुशदीप कौर दिव्यांग होते हुए भी अपने आयु वर्ग के स्वस्थ व चुस्त-दुरस्त खिलाड़ियों को भी मात देती है।
खुशदीप कौर शिक्षण के क्षेत्र में भी कक्षा 1 से 9 वीं तक कक्षा में प्रथम स्थान पर रही
खुशदीप कौर शिक्षण के क्षेत्र में भी कक्षा 1 से 9 वीं तक कक्षा में प्रथम स्थान पर रही। उसके पिता भीमसिंह कृषक-मजदूरी का कार्य करते हैं। माता गुरविन्द्र कौर, अनपढ़ हैं जो मैचों में हमेशा बालिका के साथ रहकर उत्साहवर्धन करती हैं। खुशदीप चार बहनों में तीसरे नम्बर की है। खुशदीप कौर ने इससे पहले नवम्बर 2024 में नाडियाड, गुजरात में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय आर्चरी बालिका अंडर-19 में हिस्सा लिया व तीसरा स्थान हासिल किया। खुशदीप कौर ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ-साथ कोच सुभाष चन्द्र व संस्था प्रधान शनिटर कुमार और स्टॉफ के ऊर्जावान सदस्यों को दिया। Hanumangarh News
अगर उचित अवसर मिले तो वह अंतरराष्ट्रीय पैरा ओलंपियाड में भी अपनी प्रतिभा का हुनर दिखा सकती हैं। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने बालिका की उपलब्धि को अविश्वसनीय कारनामा बताते हुए बधाई प्रेषित की है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पन्नालाल कड़ेला, जिला शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र बठला, च्यानणमल भार्गव, पीलीबंगा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मधुबाला पूनिया, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रजनीश गोदारा व लक्ष्मीकांत स्वामी, सिंहपुरा विद्यालय प्रधानाचार्य शनिटर कुमार, अभिभावकों, स्टॉफ व ग्रामीणों ने भी बालिका को बधाई प्रेषित की।
भामाशाहों के सहयोग से जुटाई खेल सामग्री
जानकारी के अनुसार बालिका आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की होने के कारण तीरंदाजी खेल सामग्री जुटाने में नाकाम रही। रिकर्व के लिए लगभग 3.50 लाख रुपए की जरूरत थी। कोच सुभाष चन्द्र के अथक प्रयासों से कुछ भामाशाहों के सहयोग से बालिका ने सामग्री प्राप्त की। गत वर्ष विधायक विनोद गोठवाल की ओर से भी आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की गई जो जल्द मिलने के आसार हैं। Hanumangarh News















