Earth के लिए कर दिखाया अपनी उम्र से बड़ा काम, दुनिया मानेगी लोहा

Earth

जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण पर बनाई फिल्में बना कर किया जागरूक

नई दिल्ली (एजेंसी)। जलवायु परिवर्तन और बढ़ते प्रदूषण के बीच Earth पर सकारात्मक बदलाव लाने वाले छह प्रभावशाली चेंजमेकर्स किशोरों के प्रयासों पर आधारित छह लघु फिल्मों का कल Earth दिवस पर नेशनल ज्योग्राफिक के वन फॉर चेंज अभियान के तहत प्रीमियर किया जायेगा।

कल से शुरू होने वाली लघु फिल्मों में 9 से 17 वर्ष की आयु के उन बच्चों की असाधारण कहानियों के बारे में फिल्में दिखाई जाएंगी जो दुनिया को बेहतर बनाने के लिए बदलाव ला रहे हैं। ये फिल्में नेशनल जियोग्राफिक के टेलीविजन प्लेटफॉर्मों और डिज्नी स्टार नेटवर्क के मनोरंजन चैनलों पर प्रीमियर होंगी इसके अलावा इन फिल्मों को नेशनल जियोग्राफिक इंडिया के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी रिलीज किया जाएगा, जिनके कुल फॉलोअर एक करोड़ से अधिक हैं।

बदलाव के लिए उम्र नहीं सोच चाहिए

अपनी पृथ्वी के प्रति प्रेम उम्र की सीमा से नहीं बंधता। किसी भी उम्र का व्यक्ति ऐसा प्रभावशाली कदम उठा सकता है जो पृथ्वी के लिए बड़ा बदलाव ला सकता है। नेशनल ज्योग्राफिक का ‘वन फॉर चेंज’ वर्तमान में बदलाव लाने वाले ऐसे छह बच्चों की प्रेरणादायक कहानियों और पर्यावरण से प्यार को सम्मानित कर रहा है, जो इस धारणा को निरस्त कर रहे हैं कि बदलाव लाने का कार्य केवल वयस्क ही कर सकते हैं। बदलाव लाने की उत्साह और दृढ़ता से प्रेरित 9 से 17 साल की आयु वाले ये छोटी उम्र के नायक इस धारणा को तोड़ रहे हैं कि बच्चे बदलाव नहीं ला सकते और वे पृथ्वी का संरक्षण करने की दिशा में सजगता से सक्रिय रहे हैं। एक विशेष पृथ्वी दिवस पहल के तहत, इन बच्चों की प्रेरणादायक कहानियों को डिज्नी स्टार नेटवर्क पर सारे दर्शकों के लिए प्रसारित किया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।