हापुड़ ( सच कहूँ न्यूज़)। पुलिस विभाग में महिला सशक्तिकरण और उत्कृष्ट कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए हापुड़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने पिंक बूथ, कोतवाली नगर में तैनात महिला हेड कांस्टेबल आशा सौंदे को उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।एसपी श्री सिंह ने हेड कांस्टेबल के कर्तव्यपरायणता, अनुशासन और महिला सुरक्षा के प्रति समर्पण को अन्य महिला पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि आशा सौंदे ने अपने कार्यों से पुलिस विभाग में महिलाओं की भूमिका को और अधिक सशक्त और प्रभावशाली बनाया है।
पुलिस बल में ऐसे उदाहरण हमें सकारात्मक ऊर्जा और दिशा प्रदान करते हैं: कुंवर ज्ञानंजय सिंह
कुंवर ज्ञानंजय सिंह, पुलिस अधीक्षक, हापुड़ ने कहा कि “महिला हेड कांस्टेबल आशा सौंदे ने जिस तरह से जिम्मेदारी निभाई है”, वह अन्य महिला पुलिसकर्मियों के लिए एक मिसाल है। पुलिस बल में ऐसे उदाहरण हमें सकारात्मक ऊर्जा और दिशा प्रदान करते हैं।
पिंक बूथ की भूमिका हो रही है सशक्त:एसपी
एसपी श्री सिंह ने कहा कि हापुड़ जिले में स्थापित पिंक बूथ महिलाओं की सुरक्षा, सहायता और संवाद के लिए एक प्रभावशाली पहल रही है। आशा सौंदे जैसे कर्मठ महिला पुलिसकर्मी इस पहल को धरातल पर सफलतापूर्वक लागू कर रही हैं, जिससे आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और सहयोग की भावना बढ़ रही है।