प्रधानाध्यापक पर गाली-गलौच व मारपीट करने का आरोप

Jalandhar News
Jalandhar News : तरनतारन सीमा पर चार चीन निर्मित पिस्तौल और 50 राउंड पाकिस्तानी गोला-बारूद बरामद

कैराना(सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: ऊन विकास क्षेत्र में तैनात एक सहायक अध्यापक ने अपने ही विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पर गाली-गलौच व मारपीट करने तथा जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पीड़ित ने आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है। Kairana News

विकास खंड ऊन के गांव बल्लामजरा के उच्च प्राथमिक संविलियन विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात सुनील सागर ने झिंझाना पुलिस को एक शिकायती-पत्र दिया है। बताया कि वह जनपद मेरठ के कंकरखेड़ा का निवासी है। विगत दिवस जब वह विद्यालय में उपस्थित हुआ, तभी स्कूल का प्रभारी प्रधानाध्यापक वहां पहुंचा। आरोप है कि प्रभारी प्रधानाध्यापक ने उसके साथ में गाली-गलौच शुरू कर दी। Kairana News

विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ में मारपीट शुरू कर दी और जातिसूचक शब्द भी कहे। पत्र में बताया कि पूरा घटनाक्रम विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है। आरोपी ने उसे जान से मारने व विद्यालय में पढ़ने वाली लड़की से झूठा आरोप लगवाकर नौकरी छुड़वाने की धमकी दी है। पीड़ित का कहना है कि वह दलित जाति से है। उसके साथ पूर्व में भी गाली-गलौच और मारपीट की जाती रही है। पीड़ित शिक्षक ने आरोपी प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– लाल बत्ती का शौक पड़ा महंगा, ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान