लाल बत्ती का शौक पड़ा महंगा, ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान

Kaithal News
Kaithal News: लाल बत्ती का शौक पड़ा महंगा, ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान

तहसीलदार के पिता ने बिना परमिशन गाड़ी पर लगाई थी लाल बत्ती

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: कैथल के गुहला चीका में तहसीलदार बेटे द्वारा अपने पिता की गाड़ी पर लाल बत्ती लगाने पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान काटने का मामला सामने आया है। तहसीलदार ने गुहला सब डिवीजन में एक दिन पहले ही ड्यूटी जॉइन की थी। कुछ लोगों द्वारा पुलिस को फोन कर गाड़ी पर लाल बत्ती लगी होने शिकायत दी गई जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा उक्त गाड़ी का चालान किया गया। हालांकि चालान होने के बाद तहसीलदार ने गाड़ी से तुरंत लाल बत्ती हटा ली। जिस गाड़ी का चालान किया है, वह तहसीलदार के पिता के नाम पर रजिस्टर्ड थी। Kaithal News

जानकारी के अनुसार सोमवार को गुहला में नए आए तहसीलदार मनोज मलिक ने नियुक्ति ली थी। तहसीलदार जिस गाड़ी में पहुंचे थे, उस पर लाल बत्ती लगी थी। शहर के कुछ लोगों ने इसकी शिकायत तुरंत कैथल के यातयात प्रभारी रमेश चंद को की। मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस की टीम गुहला में तहसीलदार के सरकारी निवास पर पहुंची। वहां पर लाल बत्ती लगी हुई गाड़ी खड़ी थी। ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत गाड़ी के मालिक को सूचित किया। Kaithal News

तहसीलदार मौका पर पहुंचे और गाड़ी पर लाल बत्ती लगाने की कोई परमिशन नहीं दिखा सके। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का 1500 रुपए का चालान कर दिया। जिस गाड़ी का चालान किया, वह तहसीलदार मनोज के पिता तेजबीर के नाम रजिस्टर्ड थी और उस पर पता पानीपत के गांव सींक का दिया गया था। यातयात पुलिस ने तहसीलदार के पास लाल बत्ती लगाने की अनुमति न होने पर उन्हें दोबारा गाड़ी पर बत्ती न लगने के लिए भी निर्देश दिए। Kaithal News

गाड़ी पर लगी थी लाल बत्ती | Kaithal News

यातायात थाना प्रभारी रमेश चंद्र ने बताया कि गुहला से उनके पास कुछ लोगों ने फोन कर सूचना दी थी कि तहसीलदार ने अपनी गाड़ी पर लाल बत्ती लगा रखी है, जो गलत है। उसके बाद पुलिस की चालान ब्रांच के कर्मचारियों को गुहला भेजा। जब वे तहसीलदार के सरकारी आवास पर पहुंचे तो वहां लाल बत्ती लगी हुई कार खड़ी थी। गाड़ी पर लाल बत्ती बिना सरकारी परमिशन और नियमों के खिलाफ लगी हुई थी। जिसका 1500 रुपये का चालान किया है।

यह भी पढ़ें:– बॉक्सिंग खिलाड़ी की चिट्टे की ओवरडोज से मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here