‘साडे बुजुर्ग साडा मान’ मुहिम के अंतर्गत स्वास्थ्य जांच सम्बन्धी शिविर आयोजित

Faridkot News
फरीदकोट। मुहिम का आगाज करते हुए केबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर।

फरीदकोट (सच कहूँ न्यूज)। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने ‘साडे बुजुर्ग साडा मान’ (Sade Buzurg Sada Maan) मुहिम का जिला फरीदकोट से आगाज करते हुए कहा कि थोड़ा सा प्यार भी बुजुर्गों को खुश रखने के लिए काफी होता है और सारी उम्र बिताने के बाद जिंदगी के आखिरी पड़ाव में बच्चों और नौजवानों द्वारा दिया गया समय ही बुजुर्गों के लिए कीमती धन होता है। Faridkot News

डॉ कौर ने मंगलवार को कहा कि नौजवान पीढ़ी को कुछ समय के लिए मोबाइल फोन और इन्टरनेट से दूर होकर अपने बुजुर्गों के साथ बातें करके समय गुजारना चाहिए। उन्होंने कहा कि सारी उम्र बिताने के बाद बुजुर्ग हमसे कुछ समय हासिल करने की आकांक्षा रखते हैं। पंजाब सरकार द्वारा इस नवीन पहल को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की दूर-दर्शी सोच करार देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 60 साल की उम्र के बाद राज्य के हर बाशिन्दे को प्राथमिक सुविधा देने के लिए ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं। Faridkot News

उन्होंने कहा कि ऐसे कैंप केवल जिला फरीदकोट तक ही सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि बाकी के जिलों में भी ऐसे कैंप लगाए जाएंगे, जिससे पंजाब में रह रहे हरेक बुजुर्ग को यह सुविधाएं दी जा सकें। पंजाब सरकार की इस नवीन मुहिम के अंतर्गत आज जहाँ बुढ़ापे से सम्बन्धित बीमारियों की जांच की गई और आँखों की सर्जरी मुफ़्त की गई, साथ ही सीनियर सिटिजन कार्ड भी बनाए गए। इस कैंप के दौरान जरुरत के अनुसार दूर-दराज के इलाकों से चलकर आए बुजुर्गों को मुफ़्त दवाएँ भी मुहैया करवाई गईं। Faridkot News

यह भी पढ़ें:– पंजाब में धान की खरीद का आगाज