हमसे जुड़े

Follow us

13.2 C
Chandigarh
Friday, January 23, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा कायला की पंचा...

    कायला की पंचायत ने संभाली नकल पर नकेल की जिम्मेवारी

    पुलिस बल के साथ पंचायत प्रतिनिधि संभाले हुए परीक्षा केंद्र के बाहर मोर्चा

    • डॉ. मुरलीधर शास्त्री के अभियान से प्रेरित होकर उठाया कदम

    भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। इन दिनों प्रदेश भर में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा संचालित की जा रही है। परीक्षाओं के नकल रहित संचालन के लिए एक तरफ जहां शिक्षा बोर्ड प्रशासन द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सामाजिक संगठनों के जागरूकता अभियान से प्रेरित होकर ग्राम पंचायत भी नकल पर नकेल लगाने की जिम्मेवारी संभाली हुई है तथा ग्राम पंचायत के सदस्य भी पुलिस बल के साथ परीक्षा केन्द्र के बाहर मोर्चा संभाले हुए हैं।

    यह भी पढ़ें:– केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आई. आई. टी. रोपड़ से राष्ट्र को युवा उत्सव समर्पित किया

    इसी कड़ी में गाँव कायला स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के संस्कृत प्रवक्ता डॉ. मुरलीधर शास्त्री के नकल रोको जागरूकता अभियान से प्रेरित होकर गाँव कायला की ग्राम पंचायत भी गाँव के परीक्षा केन्द्र में नकल रहित परीक्षा करवाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। गाँव कायल के सरपंच प्रतिनिधि नरेश गौतम ने बताया कि परीक्षा शुरू होने से पहले गाँव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के संस्कृत प्रवक्ता डॉ. मुरलीधर शास्त्री द्वारा नकल रोको अभियान के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया था, जिसके तहत नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर नकल के दुष्प्रभाव बताए गए थे तथा विद्यार्थियों एवं गाँव के मौजिज व्यक्तियों को नकल रोकने में अपनी भूमिका अदा करने की शपथ भी दिलाई गई थी।

    उसी अभियान की महत्ता को समझते हुए ग्राम पंचायत द्वारा नकल रहित परीक्षा का संचालन करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत के करीबन 8 सदस्य परीक्षा के दौरान पुलिस के साथ परीक्षा केंद्र के बाहर निरीक्षण करते हैं। उन्होंने कहा कि नकल एक अभिशाप है, जो कि विद्यार्थी का वर्तमान के साथ भविष्य भी बर्बाद कर देता है। नकल रोकने के अभियान में प्राचार्य सुखविंद्र, प्रवक्ता राजबीर, पंच संदीप शर्मा, नरेश परमार, संदीप कुमार, बजरंग शेखावत, मंजीत भौकल, सुरेंद्र, विनोद पंच प्रतिनिधि का विशेष सहयोग है।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here