‘डेंगू पर वार’: खुद मैदान में उतरे स्वास्थ्य मंत्री

Patiala News
पटियाला में हर शुक्रवार ‘डेंगू पर वार’ मुहिम का स्वास्थ्य मंत्री ने किया नेतृत्व

पटियाला में हर शुक्रवार ‘डेंगू पर वार’ मुहिम का स्वास्थ्य मंत्री ने किया नेतृत्व

  • राज्य के सरकारी अस्पतालों में 1300 बैड डेंगू मरीजों के लिए रखे आरक्षित: डॉ. बलबीर सिंह

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। राज्य के स्वास्थ्य व परिवार भलाई मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Dr Balbir Singh) ने शुक्रवार को डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए ‘हर शुक्रवार, डेंगू पर वार’ मुहिम का पटियाला में खुद नेतृत्व किया। उन्होंने पटियाला के हीरा बाग क्षेत्र में डेंगू मच्छर के लार्वे की जांच टीम का नेतृत्व करते कहा कि इस मुहिम का मकसद लोगों को जागरुक करना है ताकि लोग सावधानियां बरत कर अपनी व अपने क्षेत्र के लोगों का डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव कर सकें। Patiala News

कैबिनेट मंत्री ने हीरा बाग क्षेत्र में फैक्ट्री, घरों में जाकर विभिन्न पानी वाले बर्तनों, फ्रिज, कूलर, फूलों के गमले, पार्को व पक्षियों को पानी पिलाने के लिए इस्तेमाल किए जाते बर्तनों की जांच की। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा उस हर जगह की चैकिंग की गई, जहां डेंगू का लार्वा होने की संभावना थी और इस संबंधी लोगों को जागरूक भी किया गया। उन्होंने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है और लोगों को शिक्षित कर ही डेंगू फैलाने वाले मच्छर की पैदाईश को रोका जा सकता है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वह हर शुक्रवार सुबह 9 बजे से सुबह 10 बजे तक एक घंटा अपने घरोंं व आसपास डेंगू खत्म करने के लिए आगे आएं। Patiala News

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि भले ही डेंगू का टैस्ट और इलाज सरकारी अस्पतालोंं में बिल्कुल मुफ्त है लेकिन हम कुछ साधारण सावधानियां बरतकर डेंगू से अपने आप को बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के सरकारी अस्पतालो में 1300 बैड डेंगू के मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं। डॉ. बलबीर सिंह ने लोगों से अपील की कि वह आगे आएं और अपने मौहल्लों, गांवों में लोगों को ऐसी सावधानियों से जागरूक कर इस मुहिम का नेतृत्व करें। इस मौके उनके साथ एसडीएम पटियाला डॉ. इसमित विजय सिंह व सिविल सर्जन डॉ. रमिन्दर कौर भी मौजूद थे।

जिले में अब तक 111 डेंगू के केस हुए रिपोर्ट | Patiala News

सिविल सर्जन डॉ. रमिन्दर कौर ने बताया कि पटियाला में स्वास्थ्य विभागों की टीमों द्वारा 36 हजार 490 घरों का दौरा किया गया है और 510 घरोंं में लार्वा पाया गया है, जिसे टीमों ने नष्ट करवाया है। उन्होंने बताया कि पटियाला में अब तक 111 डेंगू के केस रिपोर्ट हुए हैं।

यह भी पढ़ें:– चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here