Free Medical Camp: श्रीगुरुसर मोडिया में आयोजित फ्री मेडिकल कैंप में जांचा 108 मरीजों का स्वास्थ्य

Sri Gurusar Modia News
Free Medical Camp: श्रीगुरुसर मोडिया में आयोजित फ्री मेडिकल कैंप में जांचा 108 मरीजों का स्वास्थ्य

Free Medical Camp: गोलूवाला (सच कहूँ/सुरेन्द्र गुम्बर)। डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 170 मानवता भलाई कार्यों के तहत मंगलवार को नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। शाह सतनाम जी जनरल अस्पताल श्रीगुरुसर मोडिया द्वारा आयोजित शिविर में 108 मरीजों की जांच की गयी। अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस शिविर में नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. ललित सचदेवा ने 51 मरीजों की आंखों से संबंधित बीमारियों की जांचकर मरीजों को उचित परामर्श दिया। वहीं मरीजों द्वारा विदेशी लैंस डलवाने पर 50 प्रतिशत की छूट दी गयी। इधर जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. सुभाष ने 57 मरीजों को हार्ट, बीपी, शुगर, लीवर, पेट, खांसी, निमोनिया से सम्बंधित परामर्श दिया। इस दौरान मरीजों की ब्लड शुगर से सम्बंधित जांचें की गयी। Sri Gurusar Modia News