अमृतपाल बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई मंगलवार को

Amritpal-Singh

चंडीगढ़। (सच कहूँ न्यूज) ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह के मामले में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई मंगलवार को हो सकती है। रविवार को दाखिल याचिका में खुद को ‘वारिस पंजाब दे’ के कानूनी सलाहकार बताने वाले याचिकाकर्ता ईमान सिंह खारा ने कहा है कि अमृतपाल सिंह को शहकोट से गिरफ्तार कर लिया गया है और 24 घंटे से वह हिरासत में है। याचिका पर रविवार को न्यायाधीश एन एस शेखावत के समक्ष सुनवाई हुई। इस मामले में पंजाब सरकार की तरफ से उप महाधिवक्ता ने नोटिस स्वीकार किया है और जालंधर पुलिस आयुक्त के हलफनामे के रूप में जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 21 मार्च को मुकर्रर की गयी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here