
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। देहदानी व नेत्रदानी सच्ची नम्र सेवादार बहन सुनीता बंसल इन्सां की श्रद्धांजलि स्वरूप ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा सोमवार को शाह सतनाम जी मार्ग स्थित सोनी धर्मशाला में आयोजित हुई। कार्यक्रम में कल्याण नगर, सरसा सहित आस-पास के विभिन्न ब्लॉकों से भारी संख्या में साध-संगत, विभिन्न राज्यों से पधारे सच्चे नम्र सेवादार बहन-भाई तथा डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधन समिति के सेवादारों ने पहुंचकर सचखंडवासी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की शुरूआत ब्लॉक कल्याण नगर के प्रीत नगर जोन के प्रेमी सेवक किशोरी लाल इन्सां ने इलाही नारा बोलकर की। इसके उपरांत कविराजों ने चेतावनी प्रथाए भजन प्रस्तुत कर साध-संगत को मनुष्य जन्म को सफल बनाने हेतु राम-नाम का जाप करने का संदेश दिया। Sirsa News

सुनीता बंसल इन्सां सदैव सेवा कार्यों में तत्पर रहती थीं
इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा के सेवादार मोहन लाल इन्सां ने सचखंडवासी सुनीता बंसल इन्सां को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे सदैव सेवा कार्यों में तत्पर रहती थीं और डेरे से प्राप्त हर सेवा को पूर्ण निष्ठा व प्रेम से निभाती थीं। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में समस्त साध-संगत परिवार के साथ खड़ी है। सच्चे नम्र सेवादार अमरजीत इन्सां और राकेश बजाज इन्सां ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि संसार में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को एक दिन यहां से जाना पड़ता है, लेकिन सुनीता बंसल इन्सां ने देहदान और नेत्रदान जैसे महान कार्य करके मानवता पर बड़ा उपकार किया है। अपने इन पवित्र कर्मों के कारण वे सदा के लिए अमर हो गई हैं।
सच्ची नम्र सेवादार बहन वीना इन्सां ने भी अपने संबोधन के माध्यम से सचखंडवासी को भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किए। अंत में पवित्र ग्रंथ से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए, जिन्हें साध-संगत ने एकाग्रचित होकर श्रवण किया। अरदास व सुमिरन के साथ नामचर्चा का समापन हुआ। कार्यक्रम के अंत में ब्लॉक कल्याण नगर की ओर से सचखंडवासी के परिजनों को देहदान और नेत्रदान के महायज्ञ में आहुति डालने पर स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सचखंडवासी के परिजन, सच्चे नम्र सेवादार भाई-बहन व विभिन्न ब्लॉकों की सच्ची प्रेमी समिति के सेवादार बहन-भाई व साध-संगत उपस्थित रही। Sirsa News














