Haryana: 30 मिनट सरसा पर पड़े बड़े भारी, तेज आंधी ने मचाई बड़ी तबाही

Sirsa Weather
Haryana: 30 मिनट सरसा पर पड़े बड़े भारी, तेज आंधी ने मचाई बड़ी तबाही

710 बिजली के पोल टूटे, 40 ट्रासफार्र्मर हुए डैमेज, 200 पेड़ टूटे

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। शनिवार देर रात्रि को पहले तेज आंधी आई और बाद में जमकर बारिश हुई। रात्रि को करीब 30 मिनट तक आया आंधी रूपी तूफान एक बार फिर बिजली निगम को तगड़ा छटका दे गया। तुफान के कारण जिलेभर में करीब 710 बिजली के पोल टूट गए और 40 ट्रांसफार्मर भी जमीन पर गिरने से डैमेज हो गए। इसके कारण शहरी क्षेत्र में आठ से दस घंटे तो कई गांवों में करीब 18 से 20 घंटे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रही। Haryana News

रात को शहर में 65 एमएम बारिश से जलभराव की स्थिति बन गई। जिससे रविवार शाम छह बजे तक कई क्षेत्रों में लोगों को जलभराव की समस्या से निजात नहीं मिल सकी। हालांकि पानी निकासी के लिए लगातार जन स्वास्थ्य विभाग की टीमें जुटी हुई है। वहीं बारिश के कारण शहर में डाली जा रही वाटर ड्रेनेज लाइन आमजन व वाहन चालकों के लिए दिनभर मुसीबत बनी रही।

65 एमएम बारिश से पानी-पानी हुआ शहर | Haryana News

शनिवार देर रात को धूल भरे तूफान के बाद तेज बारिश ने दस्तक दे दी। रात को सरसा में 65 एमएम बारिश दर्ज की गई है। जिससे शहर के जनता भवन रोड, शिव चौक से अनाज मंडी क्षेत्र, नोहरिया बाजार, सरकूलर रोड, नागरिक अस्पताल रोड, हिसार रोड, डबवाली रोड, एफ ब्लाक क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बन गई। इन क्षेत्रों में डेढ़ से दो फीट तक पानी जमा रहा। बारिश के बाद चली ठंडी हवाओं ने लोगों को गर्मी से राहत दी। लेकिन बिजली पोल और पेड़ गिरने के कारण जिला वासियों की चिंता बढ़ गई।

कहीं पर रोड जाम हो गए तो कहीं पर पूरी रात बिजली सप्लाई प्रभावित रही। रात नौ बजे से सुबह करीब दो बजे तक शहरी क्षेत्र में बिजली सप्लाई प्रभावित रही। फीडर ब्रेकडाउन होने, तारे और पोल टूटने के कारण आमजन की परेशानी बढ़ी रही। कई गांवों में शाम छह बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहने से लोग परेशान होते रहे। वहीं निगम की तरफ से सभी गांवों में बिजली सप्लाई दुरुस्त करने का प्रयास लगातार जारी किया जा रहा है और पुराने बिजली पोल की जगह पर नए पोल लगाने की प्रक्रिया जारी है।

पेड़ गिरने के कारण रोड हुए बंद, लोग होते रहे परेशान

रात को तूफान के कारण पेड़ों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। जिले में 200 के करीब पेड़ टूट गए। जिसके कारण मुख्य मार्गों पर आवाजाही बाधित हो गई। वन विभाग ने सभी क्षेत्रों में आवाजाही को दुरुस्त करवाने के लिए पेड़ों को मागोज़्ं से हटवा दिया। काफी संख्या में पेड़ों की टहनियां भी टूटी है। विभाग की तरफ से नुकसान का आंकलन भी किया जा रह है।

इन स्थानों पर हुई इतनी बारिश | Haryana News

स्थान, एमएम
सरसा, 65
ओटू, 03
पंजुआना, 12
रोड़ी, 15
कालांवाली, 21
खुइयांमलकाना, 07
अबूबशहर, 05
गोलेवाला, 15

तूफान के कारण बिजली पोल और ट्रांसफार्मरों को नुकसान पहुंचा है। शहर में बिजली सप्लाई रात को ही बहाल कर दी। अधिकतर गांवों में बिजली सप्लाई को बहाल कर दिया गया है। नए पोल व ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है।धीरज कुमार, एक्सइएन, बिजली निगम सरसा। Haryana News

तेज तूफान के कारण खेतों में टूटा पड़ा बिजली का ट्रासफार्मर।
गांव घोड़ावाली के समीप बिखरा एक फार्म।
नाथूसरी चौपटा के एक गांव में सड़क पर आया शैड।

ED’s Raids on Jaypee Group: जेपी समूह पर गिरी ईडी की गाज! दिल्ली-एनसीआर, मुंबई में स्थित कंपनि…