Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में भारी बारिश की बर्बरता, पहाड़ों से गिरा मलबा, देहरादून-मसूरी मार्ग बंद

Uttarakhand Weather
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में भारी बारिश की बर्बरता, पहाड़ों से गिरा मलबा, देहरादून-मसूरी मार्ग बंद

Uttarakhand Weather News: मसूरी (उत्तराखंड)। रविवार को मसूरी में हुई मूसलधार वर्षा ने पूरे क्षेत्र के जनजीवन को बाधित कर दिया। तेज बारिश के चलते तापमान में अचानक गिरावट आ गई, जिससे क्षेत्र में शीतलता का अनुभव बढ़ गया। ठंड से राहत पाने के लिए लोगों को गर्म वस्त्रों का सहारा लेना पड़ा। Uttarakhand Weather

बारिश के कारण सबसे अधिक परेशानी उस समय उत्पन्न हुई, जब मसूरी से देहरादून को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग, जेपी बैंड के पास भारी मात्रा में मलबा आ जाने से पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। यह स्थान मसूरी से लगभग दो किलोमीटर नीचे स्थित है। मलबा सड़क किनारे जमा था, जो तेज बारिश के कारण बहकर मुख्य मार्ग पर आ गया। इस कारण मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को घंटों तक फंसे रहना पड़ा।

मलबा निर्माण कार्यों के दौरान निकाले गए अवशेषों का था | Uttarakhand Weather

स्थानीय निवासियों के अनुसार यह मलबा निर्माण कार्यों के दौरान निकाले गए अवशेषों का था, जिसे ठेकेदारों द्वारा नियमों की अवहेलना करते हुए सड़क किनारे जंगलों में डाल दिया गया था। बारिश के जलप्रवाह के साथ यह मलबा सड़क पर आ गया और मार्ग अवरुद्ध हो गया। यह कोई नई समस्या नहीं है। पिछले वर्ष भी भारी वर्षा के दौरान इसी मार्ग पर मलबा गिरने से सड़क कई घंटों तक बंद रही थी। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि लोक निर्माण विभाग की उदासीनता के कारण ठेकेदारों को बिना रोक-टोक मलबा फेंकने की छूट मिल जाती है, जिससे जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

नागरिकों का यह भी कहना है कि मसूरी के अनेक प्राकृतिक नाले मलबे से भरे हुए हैं। यदि समय रहते इनकी सफाई नहीं की गई, तो आगामी वर्षा ऋतु में बड़े नुकसान की आशंका है। उन्होंने संबंधित विभागों से आग्रह किया है कि सड़क किनारे जमा मलबे को तत्काल हटाया जाए तथा नालों की समुचित सफाई की जाए, जिससे भविष्य में इस प्रकार की समस्याओं से बचा जा सके। Uttarakhand Weather

Kanpur Fire: कानपुर में भयानक दुर्घटना, एक ही परिवार के 5 लोग जिन्दा जले, मुख्यमंत्री योगी ने जताया