Uttarakhand flood alert: “उत्तराखंड में भारी बारिश से मची त्राहि-त्राहि, निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा”

Uttarakhand flood alert
Uttarakhand flood alert: "उत्तराखंड में भारी बारिश से मची त्राहि-त्राहि, निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा"

Uttarakhand heavy rains 2025: देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार भारी वर्षा ने टोंस नदी को उफान पर ला दिया है। मिनस मोटर मार्ग से होकर बहने वाली इस नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। यह नदी ट्यूणी से होते हुए डाकपत्थर बैराज पर यमुना में मिलती है। पहाड़ों से मैदान की ओर उतरते समय टोंस और यमुना के संगम के कारण पानी का स्तर और ऊँचा हो जाता है, जिससे निचले क्षेत्रों के लिए खतरा और बढ़ जाता है। Uttarakhand flood alert

पहाड़ों पर वर्षा का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके परिणामस्वरूप नदी का जलस्तर लगातार ऊँचाई पर जा रहा है। मिनस मोटर मार्ग पर केंद्रीय जल आयोग की टीम स्थिति पर कड़ी निगरानी रखे हुए है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि बरसात का क्रम ऐसे ही जारी रहा, तो नदी शीघ्र ही खतरे के निशान तक पहुँच सकती है। इससे आसपास बसे गाँवों और मैदानी इलाकों में बाढ़ का संकट खड़ा हो सकता है।

नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह

प्रशासन ने एहतियात के तौर पर नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। मिनस मार्ग पर आवागमन भी बाधित हो सकता है, क्योंकि नदी का पानी सड़क के समीप पहुँच रहा है। स्थानीय प्रशासन और केंद्रीय जल आयोग की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं और ज़रूरत पड़ने पर राहत कार्य शुरू करने की तैयारी में हैं।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि नदी का प्रवाह इतना प्रचंड हो गया है कि किनारों पर कटाव शुरू हो चुका है। प्रशासन ने बाढ़ से निपटने के लिए आपातकालीन योजनाएँ तैयार कर ली हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी वर्षा का पूर्वानुमान जताया है, जिससे परिस्थितियाँ और गंभीर हो सकती हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे नदी किनारे न जाएँ और सुरक्षा से जुड़े प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करें। Uttarakhand flood alert

Sudan landslide 2025: सूडान में भीषण भूस्खलन, पूरा पहाड़ी गाँव धरती में दफ़न