
Heavy Rains: पणजी। गोवा में लगातार हो रही मूसलधार वर्षा को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने अपने यात्रियों के लिए एक यात्रा परामर्श (ट्रैवल एडवाइजरी) जारी किया है। इस परामर्श में यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले अपनी उड़ानों की स्थिति अवश्य जांच लें। एयरलाइंस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गोवा में भारी वर्षा का सिलसिला जारी है, जिसके कारण कई उड़ानों के संचालन में विलंब हो रहा है, और कुछ उड़ानों को अन्य हवाई अड्डों की ओर मोड़ा (डायवर्ट) भी गया है। Goa News
इंडिगो ने अपने बयान में कहा है, “हमारी सेवा टीम यात्रियों की सहायता हेतु पूरी तरह तत्पर है। सभी यात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं।” एयरलाइंस ने यात्रियों से यह भी कहा है कि वे समय-समय पर अपनी उड़ान की स्थिति की जानकारी लेते रहें, जिससे किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
एयरलाइंस ने यात्रियों को सुझाव दिया है कि: | Goa News
यात्रा से पहले अपनी उड़ान की तिथि और समय की स्थिति जांच लें।
मौसम जनित विलंब अथवा परिवर्तन की संभावना को ध्यान में रखते हुए यात्रा की योजना में अतिरिक्त समय रखें।
किसी भी उड़ान परिवर्तन अथवा विलंब की जानकारी एयरलाइंस की आधिकारिक वेबसाइट या कस्टमर केयर से समय पर प्राप्त करें।
अनावश्यक असुविधा से बचने के लिए धैर्य और सहयोग बनाए रखें।
वर्षा से प्रभावित उड़ान सेवाएं
मंगलवार संध्या से गोवा क्षेत्र में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण उड़ान सेवाएं प्रभावित हुई हैं। कुछ विमान निर्धारित समय पर उड़ान नहीं भर पाए, जबकि कुछ विमानों को दूसरे हवाई अड्डों की ओर भेजा गया। मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इससे पूर्व दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। बुधवार, 22 मई को भी वर्षा की संभावना जताई गई है।
Covid in Maharashtra: महाराष्ट्र में कोविड: मचा हाहाकार! स्वास्थ्य विभाग सतर्क