शहर पुलिस के लिए बारिश बनी आफत, थाना हुआ जलमग्न

Heavy Rains, Narwana, Filled Water, Police Station, Haryana

नरवाना (सच कहूँ न्यूज)। एक तरफ  जहां गुंडे बदमाशों में पुलिस का खौफ  बना रहता है वहीं नरवाना शहर पुलिस इन दिनों खुद खौफ  में बनी हुई है। थाने में निकलने वाले जहरीले सांप व बिच्छुओं से पुलिसकर्मी खौफ जदा हैं और वे काम करने से भी कतरा रहे हैं। हल्की बारिश में सिटी थाना परिसर पानी से लबालब हो जाता है। जिसके कारण पुलिस कर्मचारी कमरों मेंं कैद हो जाते है और बारिश के पानी के कारण जहरीले सांप व बिच्छू जमीन से बाहर निकल कर कमरों तक पहुंच जाते है। जिस कारण डयूटी पर मोजूद कर्मचारियों में सांप व बिच्छूओं का खौफ बना रहता है।

एक पुलिस कर्मी को सांप ने काटा, हुआ बचाव

सोमवार को शहर में हुई तेज बारिश के बाद पूरे थाने में जलभराव हो गया और एक पुलिस कर्मी इंकबाल को सांप ने काट लिया। गनीमत यह रही कि उस पुलिस कर्मी की जान बच गई और उसकी तबीयत अब ठीक है। गौरतलब है कि शहर के लोगों की हिफाजत करने का जिम्मा जिनके कंधों पर है उन्हीं पुलिस कर्मियों को सिटी थाना की जर्जर व खस्ताहाल हो चुकी बिल्डिंग में अपने जान हथेली पर लेकर काम करना पड़ रहा है। नरवाना सिटी थाना पिछले कई वर्षों से शहर के  पुराने व जर्जर हो चुके कोर्ट परिसर में चल रहा है। इस भवन की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है कि इसके कमरों की छत्त का पलस्तर टूट टूट कर नीचे गिरता रहता है।

कई बार घटित हो चुकी हैं सांपों के काटने की घटना

जरा सी बारिश होने पर पूरे थाने के परिसर में इतना जलभराव हो जाता है कि बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है और बरसाती पानी हिलोरे मारता हुआ कमरों के अंदर तक चला जाता है। थाना परिसर में पानी भर जाने के कारण यहां पर कई-कई सांप व अन्य जहरीले कीड़े बाहर निकल आते हैं। जिस कारण पुलिस कर्मियों को हमेशा डर बना रहता है। सांप निकलने की घटना कई बार हो चूकी है लेकिन कर्मचारी को सांप द्वारा काटने के बाद पुलिस कर्मचारियों में जहरीले सांप व बिच्छुओं का खौफ  बन गया है।

सरकारी स्कूल व गांव में भरा बरसात का पानी

Heavy Rains, Narwana, Filled Water, Police Station, Haryana

जुलाना (कर्मवीर)। राजकीय कन्या पाठशाला व इसके आसपास की बस्ती में बरसात का पानी निकलवाने की मांग को लेकर दर्जनों ग्रामीण डीसी के दरबार में पहुंचे। ग्रामीणों ने डीसी से स्कूल व बस्ती का पानी निकलवाने एवं पानी निकासी का उचित प्रबंध करने की गुहार लगाई।  गतौली गांव के राजकीय कन्या पाठशाला में पानी की निकासी का उचित प्रबंध नहीं होने के कारण थोड़ी सी बरसात होते ही स्कूल पानी से भर जाता है। इसके अलावा गांव का गंदा पानी भी स्कूल में आता है। स्कूल में पानी भरने के कारण छात्रों एवं अध्यापकों अनेक परेशानियों से गुजरना पड़ता है।

खंड शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार व डीसी को बार-बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का हल नहीं हो रहा है। इसके अलावा स्कूल के साथ लगती बस्ती में भी पानी निकासी का उचित प्रबंध नहीं होने से बस्ती भी पानी में डूब जाती है। जिसके कारण बस्ती के लोगों को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है। कुछ घरों में तो पानी भी घुस जाता है। पानी निकलवाने एवं निकासी का उचित प्रबंध करने की मांग को लेकर दर्जनों ग्रामीण डीसी के दरबार में पहुंचे।

स्कूल में जमा पानी की निकासी नहीं हो पाती है जिसके कारण स्कूल में पानी खड़ा रहता है। सोमवार और मंगलवार को बारिश हुई और स्कूल में पानी जमा हो गया। पानी निकासी का प्रबंध करने के लिए तहसीलदार, खंड शिक्षा अधिकारी व डीसी को इसके बारे में लिखा जा चुका है। आज ग्रामीण डीसी से मिलने के लिए गए हुए हैं।

मनीराम, मुख्य शिक्षक राजकीय प्राथमिक स्कलू गतौली।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।