Weather:- फिर बदला मौसम, तेज तूफान के साथ आई बारिश

Weather Update
Weather Update

पर अब 3 दिन सताएगी गर्मी, 23 से फिर बदलेगा मौसम,बारिश के आसार

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। भारत मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 18 मई की देर रात तेज तूफान के साथ आई बारिश (Rain) से एक बार गर्मी से राहत मिली। पर सुबह होते ही गर्मी ने फिर से अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू किए। भारत मौसम विभाग वह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के मौसम बुलेटिन के अनुसार अब 22 मई तक मौसम खुश्क बना रहेगा। इस दौरान दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।

यह भी पढ़ें:– योग से शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास, डॉ आकांक्षा सिंह

वहीं रात का तापमान (Temperature) में एक बार फिर से बढ़ेगा। जब तक बारिश रही तब तक न्यूनतम तापमान 25 डिग्री से गिरी कर 12 डिग्री के आसपास पहुंच गया। लेकिन इसके बाद न्यूनतम तापमान फिर से 20. 8 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुँचा। तेज तूफान और बारिश के बावजूद भी हिसार में गर्मी से कोई राहत नहीं मिली।

हिसार में पारा@41.6 | (Hisar News)

वीरवार को दिन का तापमान एक बार फिर 40 डिग्री से पार पहुंच गया। अधिकतम तापमान में अचानक कितनी बढ़ोतरी हुई कि तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस पर जाकर ठहरा। तूफान में बारिश (Rain) के बीच एक तरफ जा सुबह के वक्त ह्यूमस की स्थिति बन गई। लेकिन देखते ही देखते तेज धूप निकल गई। वहीं तूफ़ान की वजह से बिजली का ब्लैकआउट हो गया। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के पोल गिरने की वजह से सांयकाल तक भी बिजली ठीक नहीं हुई थी। दूसरी तरफ तेज तूफान में सड़कों पर वृक्ष गिरने से आवागमन भी बाधित हुआ।

सोमवार से फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ | (Hisar News)

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के मौसम बुलेटिन के अनुसार 23 मई से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 22 मई तक खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान बीच-बीच में पश्चिमी खुश्क व गर्म हवाएं चलने की संभावना है। जिससे विशेषकर दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। परंतु एक और पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 23 मई से मौसम में फिर से बदलाव आने की संभावना बन रही है।

डॉ मदन खीचड़, विभागाध्यक्ष
कृषि मौसम विज्ञान विभाग
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here