कबाड़ की दुकान पर लगी भयंकर आग

Abohar News
फाजिल्का और मलोट से दमकल विभाग की गाड़ियों द्वारा आग पर काबू पाया।

अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) अबोहर-श्रीगंगानगर रोड पर मनोज कबाड़ की दुकान पर भयंकर रूप से आग लग गई। मौके पर अबोहर (Abohar) के अलावा आसपास के क्षेत्र फाजिल्का और मलोट से दमकल विभाग की गाड़ियों द्वारा आग पर काबू पाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि देर रात्रि आंधी और बरसात के कारण दुकान पर करीब 12 बजे शार्ट सर्किट हुई और आग लग गई। जैसे ही आग लगने की सूचना मालिकों को चली तो मौके पर सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। चूंकि आग (Fire) काफी भयंकर थी और अनेकों सीएनजी और पेट्रोल वाली गाड़ियों दुकान में ख़डी होने के कारण एक के बाद एक धमाके भी हुए, जिसके कारण पास की दो घरों को भी नुक्सान पहुचा है।

यह भी पढ़ें:– धालीवाल द्वारा 10 जून तक सभी सरकारी पंचायती जमीनों से कब्जे छुड़वाने के हुक्म

दीवारें भी गिरी गई और दुकान की पूरी की पूरी छत्त नीचे आ गई। आग (Fire) के कारण भी दो घरों को नुक्सान पहुंचा है यह दोनों घर भी मनोज के ही थे। मौके पर नगर थाना दो पुलिस के अलावा मेयर विमल ठठई और पार्षद सत्यवान शाक्य पहुंचे हुए थे। मौके पर जेसीबी मशीन भी मंगवाई गई है। ताकि नीचे दबे समान को हटवाते हुए आग को पूरी तरह से बुझाया जा सके। करीब 5 घंटों से भी अधिक का समय हो गया परंतु आग पर 8 बजे तक काबू नहीं पाया जा चुका था।