
प्रताप नगर (सच कहूँ न्यूज़)। Pratap Nagar News: हरियाणा के यमुनानगर जिले के अराईयावाला क्षेत्र में कलेसर नेशनल पार्क और वन्य प्राणी विहार से निकले जंगली हाथियों के झुंड ने खेतों में जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने सैकड़ों पेड़ उखाड़ दिए और धान व गन्ने की फसलों को तहस-नहस कर दिया, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। Yamunanagar News
हर रात मैदानी इलाकों में आ रहे हाथी
स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन्य प्राणी विभाग को दी, जिसके बाद विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया. ग्रामीणों का कहना है कि कलेसर जंगल से हाथियों का झुंड हर रात मैदानी इलाकों में आ रहा है और खेतों को निशाना बना रहा है. इससे किसान और ग्रामीण भयभीत हैं. उनकी मेहनत से उगाई गई फसलों पर पानी फिर गया है।
कई बार खेतों में तबाही मचा चुके हाथी | Yamunanagar News
ग्रामीणों ने वन्य प्राणी विभाग से मांग की है कि हाथियों को खेतों से दूर भगाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं. उनका कहना है कि पहले भी जंगली जानवर कई बार खेतों में तबाही मचा चुके हैं।
इन इंतजामों से दूर किया जा सकता है डर
मौके पर पहुंचे वन्य प्राणी रक्षक सुमित ने बताया कि उन्होंने खेतों का निरीक्षण किया और पाया कि जंगली हाथियों ने काफी नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने ग्रामीणों को रात के समय सावधानी बरतने की सलाह दी, जैसे कि आग जलाना, पटाखे फोड़ना, लाइट का इंतजाम करना और शोर मचाना. इन उपायों से हाथी खेतों की ओर नहीं आएंगे और डरकर जंगल की ओर लौट जाएंगे।
जंगली जानवरों पर हमला न करें ग्रामीण
सुमित ने बताया कि बरसात और उमस भरी गर्मी के कारण जंगली हाथी जंगल से बाहर मैदानी इलाकों का रुख कर रहे हैं. नुकसान के बारे में वन्य प्राणी विभाग ने कहा कि इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी. साथ ही, ग्रामीणों को सलाह दी गई है कि जंगली जानवरों पर हमला न करें, क्योंकि इससे वे उग्र होकर पलटवार कर सकते हैं।
हाथियों का झुंड हर रात मैदानी इलाकों में आ रहा है | Yamunanagar News
कलेसर नेशनल पार्क के आसपास के किसानों के लिए जंगली हाथियों का खतरा एक गंभीर समस्या बन गया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि उनकी फसलों और आजीविका को और नुकसान न हो।
यह भी पढ़ें:– Snake News: हरियाणा के रतिया में मिला एक दुर्लभ प्रजाति का सांप, मचा हड़कंप