DST और समेजा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, पाकिस्तानी पैकेट भी मिले
Heroin Recovered: श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देशन में जिला स्पेशल टीम (DST) और समेजा पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने 1.5 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जोगेंद्र सिंह पुत्र कश्मीर सिंह रायसिख निवासी 43 पीएस के रूप में हुई है। उसके कब्जे से 321 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। यह कार्रवाई 75 एनपी लिंक रोड और 16 पीटीडी तिराहा के पास की गई, जहां जांच के दौरान आरोपी को धर दबोचा गया। Sri Ganganagar News
DST प्रभारी रामविलास बिश्नोई के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई, जिसमें सूरतगढ़ सदर थाना के कांस्टेबल विद्याधर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी हेरोइन लेकर घूम रहा है, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ा गया। मौके से पुलिस ने पाकिस्तान से आए दो खाली हेरोइन के पैकेट भी बरामद किए हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि खेप सीमा पार से तस्करी कर लायी गई थी और कुछ हेरोइन पहले ही बेच दी गई या कहीं छिपाई गई है। मामले की जांच जारी है और अन्य सहयोगियों की तलाश की जा रही है।
DST ने दो दिनों के भीतर हेरोइन तस्करी के खिलाफ यह लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई की है, जिससे तस्करी नेटवर्क में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता और कार्यकुशलता की सराहना की है। Sri Ganganagar News