नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज़)। Dhurandhar Movie: बॉलीवुड फिल्म ‘धुरंधर’ वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर ‘1,000 करोड़ी क्लब’ में शामिल हो गयी है। इतना ही नहीं, वर्ष 2025 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म भी बन गयी है। रणवीर सिंह की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म ने इस दरमियान कई रिकॉर्ड तोड़े। इस वर्ष के पहले ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा भाग 1’ और ‘छावा’ को पीछे छोड़ दिया है। जहां ‘छावा’ ने विश्व स्तर पर 807.91 करोड़ रुपये, और ‘कांतारा भाग 1’ ने 852 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं सिर्फ 21 दिनों में ‘धुरंधर’ ने 1,000 करोड़ रुपये की सीमा पार कर ली। उसने अब तक 1,002.7 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यह आंकड़ा फिल्म व्यापार विश्लेषण साइट सैकनिल्क के अनुसार है। देश में भी फिल्म ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। पहले 21 दिनों में ‘धुरंधर’ भारत में 650 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है। क्रिसमस को यानी अपने 21वें दिन फिल्म ने 28.60 करोड़ रुपये की कमाई की। Dhurandhar Makes History
पहले सप्ताह में फिल्म ने 218 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे सप्ताह में पहले सप्ताह से ज्यादा 261.50 करोड़ रुपये जुटाये। 15वें से 20वें दिन के बीच इसमें उसने और 160.70 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। अभी तक फिल्म देश में 668.80 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 700 करोड़ी क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है। इसने घरेलू स्तर पर शीर्ष दस सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की सूची में भी जगह बना ली है। उसने रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को पीछे छोड़ते हुए नौवें स्थान पर कब्जा जमा लिया है। Dhurandhar Makes History
यह भी पढ़ें:– धामी ने ‘पैंली-पैंली बार’ उत्तराखंडी गीत का किया विमोचन















