हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में ओलावृष्टि, आंधी-तूफान, बारिश

Weather

शिमला (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में ओलावृष्टि, आंधी-तूफान और हल्की बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई जबकि गुरुवार को धूप खिली रही। मौसम विभाग के अनुसार, जुब्बड़हट्टी में 17.5 मिमी, शिमला में 15.6 मिमी, सुंदरनगर (मंडी) में 14 मिमी, बिलासपुर में 12.2 मिमी, कुफरी में 5.7 मिमी, नारकंडा में 4.0 मिमी, धर्मशाला और मंडी में 3.0 मिमी बारिश दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें:–  हार्ट अटैक से ही हुई सतीश कौशिक की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

मौसम विभाग का अनुमान

शिमला का न्यूनतम तापमान कम होकर 5.8 डिग्री हो गया जो कल के तापमान की तुलना में तीन डिग्री कम है। भुंतर हवाई अड्डा का तापमान 7.2, धर्मशाला का 11.4, ऊना का 10.8, नाहन का 15.1, केलांग का शुन्य से 4.0 डिग्री कम, पालमपुर का 9.5, सोलन का 6.6 मनाली का 3.8, कांगड़ा का 10.7, मंडी का 9.6, बिलासपुर का 10, हमीरपुर का 9.0, चंबा का 9.5, डलहौजी का 7.3, एयरपोर्ट जुब्बड़हट्टी का 8.4, कुफरी का 3.0 और नरकंडा का 0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-003) दारचा तक और पांगी किलाड़ राजमार्ग (एसएच-26) सभी स्थानीय वाहनों के लिए खुला है। दारचा शिंकुला रोड और काजा रोड (एनएच-505) ग्राफू से काजा तक बंद है और सुमदो से लोसर मार्ग सभी वाहनों के लिए खुला हुआ है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में राज्य का मौसम शुष्क रहने का अनुमान लगाया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here