YouTuber Jyoti Malhotra: हिसार की महिला यूट्यूबर ज्योत्रि मल्होत्रा निकली ISI एजेंट, जाने इस महिला की जन्म कुंडली

Hisar News
Hisar News: हिसार की महिला यूट्यूबर ज्योत्रि मल्होत्रा निकली ISI एजेंट, जाने इस महिला की जन्म कुंडली

हिसार के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन की रहने वाली है ज्योति | Hisar News

  • कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से पढ़ाई करने के बाद दिल्ली स्थित पाकिस्तानी हाई कमीशन के जासूस से बढ़ी थी नजदीकी

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। YouTuber Jyoti Malhotra News: भारत की सुरक्षा और अखंडता के लिए जासूसी गतिविधियाँ एक गंभीर चिंता का विषय हैं। हाल ही में हरियाणा के हिसार की रहने वाली महिला यूट्यूबर ज्योत्रि मल्होत्रा की गिरफ्तारी ने इस विषय को और भी सोचने के लिए मजबूर किया है। ज्योत्रि पर आरोप है कि उसने भारत की जासूसी की और पाकिस्तान को महत्वपूर्ण खुफिया जानकारी प्रदान की। Hisar News

इस तरह की घटनाएँ न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा होती हैं, बल्कि वे समाज में विश्वास और एकता को भी प्रभावित करती हैं। ज्योत्रि मल्होत्रा की गिरफ्तारी से पहले, पुलिस ने कैथल से एक युवक को भी अरेस्ट किया था, जो इसी तरह की गतिविधियों में संलग्न था। महिला यूट्यूबर की गिरफ्तारी पानीपत से हुई, जो यह दर्शाता है कि इस प्रकार की जासूसी गतिविधियाँ केवल एक व्यक्ति तक सीमित नहीं हैं, बल्कि एक विस्तृत नेटवर्क का हिस्सा हो सकती हैं। देश का गृह मंत्रालय व हिसार पुलिस इस बारे में जनता से जाँच कर रहे हैं। यह घटना हमें यह सोचने पर मजबूर करती है कि क्या युवा पीढ़ी सोशल मीडिया और इंटरनेट के प्लेटफार्म का दुरुपयोग कर है। इसका जवाब होगा, हाँ। जासूसी से जुड़ी गतिविधियों का व्यक्ति और समाज पर गहरा प्रभाव होता है। Hisar News

जब कोई व्यक्ति या समूह जानबूझकर देश की सुरक्षा को खतरे में डालता है, तो यह न केवल कानून का उल्लंघन होता है, बल्कि यह राष्ट्र की सम्पूर्णता पर भी प्रश्नचिन्ह लगाता है। जैसे-जैसे तकनीकी प्रगति हो रही है, ऐसे मामलों की संभाव्यता भी बढ़ती जा रही है। इस प्रकार की गिरफ्तारीं यह याद दिलाती हैं कि सुरक्षा एजेंसियों को चौकस रहना होगा और ऐसे तत्वों के खिलाफ ठोस कदम उठाने होंगे। इसके साथ ही, हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि युवा पीढ़ी को सही दिशा में प्रेरित किया जाए।

हिसार के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन की रहने वाली यूटूबर ज्योति मल्होत्रा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र से पढ़ाई पूरी करने के बाद युटुब व ब्लॉग से जुड़ गई। ज्योति अक्सर सरकारी कार्यक्रमों में भी शामिल होती रही है। वैसे वह हमेशा देश भर के भ्रमण पर रहती थी।

पाकिस्तान की तरफ से की जाती थी फंडिंग | Hisar News

हिसार की महिला यूट्यूबर को पानीपत से गिरफ्तारी किया गया है। युवती ज्योति करीब तीन बार पाकिस्तान की यात्रा पर जा चुकी है। उसे अब गिरफ्तारी के बाद पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। ज्ञात रहे कि हरियाणा और पंजाब से पुलिस ने अब तक अब तक 6 लोगों को जासूसी के आरोप में काबू किया है। ये सभी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करते थे। इसके एवज में इन्हें पाकिस्तान की तरफ से फंडिंग की जाती थी।

पाकिस्तानी दूतावास के खर्चे पर कर रही थी यात्रा

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले, हरियाणा पुलिस ने कैथल से 25 साल के युवक देवेंद्र, एक पानीपत से मुस्लिम युवक और नूंह से अरेस्ट किया था। इससे पंजाब के मलेरकोटला और बटिंडा से भी जासूसी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जानकारी के अनुसार, हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा ट्रैवल ब्लागर हैं। वह बीते साल 2024 में अप्रैल महीने में वह पाकिस्तान की यात्रा पर भी गई थी। ज्योति ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर पाकिस्तान की यात्रा के कई वीडियो शेयर किए हैं। पुलिस ज्योति के सभी सोशल मीडिया अकाउंट खंगाल रही है। ज्योति ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने की बात स्वीकार भी की है। Hisar News

जासूस अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में आई थी ज्योति

दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास में रहकर भारत की जासूसी करने वाले अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से ज्योति की पाकिस्तानी दूतावास में मुलाकात हुई थी। तभी उसने डनिश का मोबाइल नम्बर भी लिया था। फिर उससे नजदीकी बढ़ती गई और वह पाकिस्तान के लिए जासूसी करने लगी। महिला ज्योति ने पुलिस को बताया कि वह दो बार पाकिस्तान यात्रा पर ज चुकी है और अहसान-उर-रहीम के जानकार अली ने ही पाकिस्तान में उसके घूमने, रुकने का प्रबन्ध किया था। जासूस अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिशने पाकिस्तानी इटेंलिजेंस के अधिकारियो से मुलाकात करवाई थी। बाद में वह शाकिर और राणा शहबाज से भी मिली थी।

जब वह भारत लौटी तो व्हाट्स ऐप, स्नैप चैट और टैली ग्राम के जरिये उनसे संपर्क में रही थी। इस दौरान वह पाक हाई कमीशन में अधिकारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से भी कई बार मिली और भारत की अखंडता से जुड़ी जानकारी साझा की। पुलिस को ज्योति ने बताया कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में भी रही थी। ज्ञात रहे कि विदेश मंत्रालय ने जासूसी के आरोप में 13 मई को दानिश को भारत देश छोडने के आदेश दिए थे। ज्योति के खिलाफ धारा 152 बीएनएस और 3,4,5 ऑफिशिएल एक्ट 1923 के तहत मामला दर्ज किया गया है। Hisar News

यह भी पढ़ें:– अधूरे पड़े कनेक्शन कार्य को पूरा कराए जाने की मांग