राज्य बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिसार ने जीता स्वर्ण

जिला प्रधान राजेश खोथ ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

उकलाना/हिसार (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र) हरियाणा बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा रोहतक में आयोजित वरिष्ठ तथा सब जूनियर वर्ग की बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिसार जिले के खिलाड़ियों ने अपना लोहा मनवा से हुए सीनियर तथा सब जूनियर लड़कों के वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर हिसार जिले का नाम रोशन किया। इतना ही नहीं सब जूनियर में उत्कृष्ट खिलाड़ी का खिताब हिसार के ही वंशु तथा वरिष्ठ में शाहरुख खान में जीतकर हिसार जिले का नाम रोशन किया। जिला बाल बैडमिंटन संघ के राज्य प्रधान राजेश कोर्ट ने होत ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहे उसके लिए शुभकामनाएं भी दी।

यह भी पढ़ें:– अध्यापक पात्रता परीक्षा के दूसरे दिन 2 लाख 15 हजार परीक्षार्थियों ने लिया परीक्षा में हिस्सा

प्रदेश के कार्यकारी सचिव एवं जिला महासचिव जगदीश असीजा ने कहा कि खिलाड़ी मेहनत कर रहे हैं मेहनत की बदौलत ही यह परिणाम आए हैं उन्होंने बताया कि हिसार ने पुरुष वर्ग में गुड़गांव को हराकर स्वर्ण जीतने का काम किया तथा सब जूनियर में रोहतक को हराकर स्वर्ण पदक जीता है। जिससे हिसार जिले का नाम ऊंचा हुआ है टीम में सीनियर पुरुष में शाहरुख खान, अनुज, पंकज, निखिल, राहुल, अंकित व सब जूनियर में वंशु, ध्रुव, मोहित, पुलकित, मोहित, अजय, पुनीत खिलाड़ी शामिल रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here