हनुमानगढ़। टाउन थाना क्षेत्र के गांव अराइयांवाली में एक जने ने नाबालिग लड़के पर जानलेवा हमला करते हुए सिर में लोहे की रॉड से वार कर गम्भीर चोटें मारी। जिला अस्पताल से किशोर को प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में एक जने के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार रमेश (31) पुत्र पूर्णराम नायक निवासी वार्ड एक, गांव अराइयांवाली पीएस टाउन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि सोमवार की रात्रि करीब 11 बजे महिपाल पुत्र चेतराम निवासी अराइयांवाली उसके भांजे रजत पुत्र पृथ्वीराज नायक निवासी लखूवाली को लेकर गांव अराइयांवाली आया। Hanumangarh News
सरकारी स्कूल के पास संदीप पुत्र मदन लाल नायक निवासी अराइयांवाली ने उसके भांजे रजत पर लोहे की रॉड से लैस होकर अचानक जानलेवा हमला कर दिया। लोहे की रॉड से वार कर सिर में चोटें मारी व बुरी तहर घायल कर दिया। मौके पर मौजूद महिपाल ने उसके भांजे का बीच-बचाव किया। नहीं तो संदीप उसके भांजे को जान से मार देता। संदीप ने उसके भांजे को जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद उन्होंने रजत को टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। हालत नाजुक होने पर उसके भांजे को चिकित्सकों ने हायर सेंटर बीकानेर रेफर कर दिया। उसके भांजे का बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। उसके भांजे की हालत गम्भीर है। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान एएसआई राजवीर सिंह के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News
Drug smugglers arrested: नशे की बड़ी खेप बरामद, तीन नशा तस्कर गिरफ्तार