गांवों में लगाए वॉश पंजाब प्रोजैक्ट के होर्डिंग

Hoarding, Wash Punjab Project, Villages, Save Water, Punjab

लोगों को पानी बचाने के बारे में बताया

अबोहर (नरेश/सुधीर)। एर्फ्ट बायर संस्था द्वारा वॉश पंजाब प्रोजैक्ट के तहत पानी, खेतीबाड़ी, साफ सफाई, साफ सुथरापन के प्रति जागरूक करने के लिए गोबिन्दगढ़, कुंडल, धरांगवाला, झुमियांवाली, डंगरखेड़ा, चुहड़ीवाला धन्ना, खिपांवाली, रूहड़ियांवाली, बुर्जमुहार गांव में होर्डिंग बोर्ड लगवाए गए। इस अवसर पर विष्णु नारायाण एफसी एफर्ट ने बताया कि संस्था द्वारा प्रोजैक्ट के उद्देश्यों को मुख्य रखते हुए घर घर जाकर लोगों को ट्रेनिंग द्वारा जागरूक किया जा रहा है, जिसमें पानी को बचाना, साफ पानी तथा उससे होने वाले फायदों के बारे में बताया गया।
इसके अतिरिक्त कीटनाश्कों का जिम्मेवारी व सावधानी से प्रयोग करना, वातावरण व निजी सफाई को करने के तरीकों के बारे में भी बताया गया। संस्था के पीसी भास्कर चन्द्र अधिकारी ने बताया कि इस मुहिम की समाप्ति पर एक आम सभा की जाएगी और निरतंर गांव के विकास व स्वच्छता के लिए संबंधित विभागों के साथ मिलकर जागरूक किया जाएगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।