UP Holiday News: मुज्जफरनगर (अनु सैनी)। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। इस वर्ष शनिवार, 9 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन के अवसर पर राजकीय अवकाश घोषित किया गया है। छुट्टी के चलते अब बहनें बिना किसी समय सीमा की चिंता किए, अपने भाइयों की कलाई पर प्रेम का प्रतीक राखी बाँध सकेंगी।
क्या है खास इस बार?
सप्ताहांत से जुड़ी छुट्टी: चूंकि 9 अगस्त शनिवार को है और 10 अगस्त रविवार, इसलिए दो दिन का आराम मिलेगा।
यात्रा करने वालों को सहूलियत: छुट्टी के कारण महिलाएं और छात्राएं शुक्रवार को ही अपने घरों को रवाना हो सकेंगी।
सरकारी और निजी कार्यालय बंद: अधिकतर सरकारी दफ्तरों के साथ-साथ कई निजी संस्थानों ने भी रक्षाबंधन की छुट्टी घोषित कर दी है।
रक्षाबंधन 2025 झ्र शुभ मुहूर्त:
राखी बांधने का मुहूर्त सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:45 बजे तक शुभ समय रहेगा।
भद्रा काल: इस बार भद्रा नहीं पड़ रही है, जिससे पूरा दिन राखी बांधने के लिए शुभ रहेगा।
परिवहन विभाग भी तैयार
रक्षाबंधन के त्योहारी भीड़ को देखते हुए रेलवे व रोडवेज विभाग ने अतिरिक्त बसों और ट्रेनों की व्यवस्था की है। उत्तर प्रदेश रोडवेज ने विशेष महिला बसें चलाने की घोषणा की है।
रेलवे विभाग ने दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी, सहारनपुर, अंबाला, मेरठ, आदि मार्गों पर स्पेशल ट्रेनें निर्धारित की हैं।
परिवारों में उत्साह, बाजारों में रौनक
रक्षाबंधन की छुट्टी की खबर के बाद बाजारों में भी रौनक लौट आई है। राखी, मिठाइयाँ, गिफ्ट पैकिंग, सूती वस्त्र, और चॉकलेट की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखने को मिल रही है।