होली हार्ट स्कूल के परिणाम रहे शानदार

Sangrur News
इन छात्रों के नतीजे शानदार रहे।

प्रिंसिपल, स्कूल डॉयरेक्टर और चेयरमैन ने 10वीं, 12वीं के विद्यार्थियों को दी बधाई

संगरुर। (सच कहूँ/नरेश कुमार) होली हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंगवाल कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे शानदार रहे। जिसमें साइंस ग्रुप की छात्रा एकनूर कौर समरा ने 95 फीसदी, हुस्रप्रीत कौर ने 94 फीसदी, गगनदीप सिंह ने 92.2 फीसदी, सौरभ ने 90 फीसदी अंक हासिल किए। कॉमर्स ग्रुप में यश मक्कड़ ने 93.4% सिदकदीप सिंह ने 93% और रमणे ने 92% अंक प्राप्त किए।

यह भी पढ़ें:– Big breaking: विद्यार्थियों का इंतजार खत्म, हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी

आर्ट्स ग्रुप से कमलप्रीत कौर ने 93.4% तरणप्रीत सिंह चहल ने 92% और प्रीत सिंह सिद्धू ने 90% अंक हासिल किए। इसके अलावा बारहवीं कक्षा के कमलजीत कौर 86%, हरमन कौर 85% जगदीप सिंह 88.4% एफमजीत सिंह चहल 85.2% ने अंक हासिल किए हैं। अंकित शंकरावर 87% मनशिखा 85.2% वा राज 88% नवकाशदीप सिंह ने 85% मनप्रीत सिंह ने 85% यशिका चौहान ने 86.4% अप्रीत सिंह ने 85% अंक प्राप्त किए।

दसवी कक्षा में जसकरन सिंह ने 95.4% लवप्रीत कौर ने 94.4%, विकास भारद्वाज ने 93%, करनजीत सिंह ने 91% खुशप्रीत कौर ने 90.2%, लवजोत कौर ने 90%, कशिश गुप्ता ने 90%, रुबलजोत कौर ने 90% अंश गोयल ने 90% अंक प्राप्त किए। इसके अलावा दसवीं कक्षा की महिकप्रीत कौर ने 86%, नवजोत कौर ने 87%, भाविश ने 87.4%, हरमन सिंह ने 88% सुखमनप्रीत सिंह ने 88% लजोत कौर ने 86%, बुशप्रीत कौर ने 85.4% रेहान खान ने 86%, कुलवीर कौर ने 85.4% अंक प्राप्त किए।

इन छात्रों ने कड़ी मेहनत कर स्कूल और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. चनप्रीत कौर बहुल ने 10वीं और 12वीं की छात्राओं, उनके माता-पिता और शिक्षकों को बधाई दी और उनके अच्छे भविष्य की कामना की। स्कूल की डॉयरेक्टर मैडम अमरजीत कौर और चेयरमैन सिमरनदीप सिंह ने भी विद्यार्थियों को उनके अच्छे अंक आने पर बधाई दी और विद्यार्थियों को और अच्छे अंक लाने के लिए प्रोत्साहित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here