Big breaking: विद्यार्थियों का इंतजार खत्म, हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी

10th 12th Result

Haryana Board 12th Result 2023 Declared: हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. छात्र अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से वेबसाइट bseh.org.in पर रिजल्ट चेक करें…

भिवानी (इन्द्रवेश)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का आज 12वीं कक्षा का (Haryana Board 12th Result 2023 Declared) परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। बोर्ड का 12वीं कक्षा परिणाम 81.65 प्रतिशत रहा। इन परिणामों में लड़कियों का परीक्षा परिणाम 87.11 तो लडक़ों का परीक्षा परिणाम 76.43 प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणामों की जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने सोमवार को शिक्षा बोर्ड में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमेन डॉ. वीपी यादव व बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित करते हुए बताया कि इन परीक्षाओं का आयोजन 27 फरवरी से 29 मार्च तक किया गया था। बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि यह परिणाम शाम पांच बजे से बोर्ड की वैबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर उपलबध किया जा चुका है।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि 12वीं परीक्षा में दो लाख 57 हजार (Haryana Board 12th Result 2023 Declared) 116 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से दो लाख 9 हजार 93 उत्तीर्ण हुए। उन्होंने बताया कि 12वीं की परीक्षा में एक लाख 25 हजार 696 छात्राओं में से एक लाख 9 हजार 491 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 87.11 रही, जबकि एक लाख 31 हजार 420 छात्रों में से एक लाख 442 पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 76.43 रही। उन्होंने बताया कि छात्राओं ने छात्रों से 10.68 प्रतिशत ज्यादा पास प्रतिशतता हासिल की। बोर्ड चेयरमेन ने बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 80.66 तथा प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 83.23 रही है। वही ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 83.51 रही, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 77.79 रही है। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा परिणाम सोमवार को सायं 5.00 बजे से बोर्ड की वेबसाईट पर उपलब्ध हो चुका है।

पूरे प्रदेश में सात सैंटर विभिन्न जिलों में बनाए गए थे | Haryana Board 12th Result 2023 Declared

बोर्ड अध्यक्ष एवं सचिव ने तीनों संकाय में प्रथम स्थान पर भिवानी जिला के कस्बा सिवानी मंडी के नव भारत सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्रा नैंसी प्रथम, करनाल के संत निक्का सिंह पब्लिक स्कूल की छात्रा जसमीत कौर द्वितीय झज्जर के न्यू रॉयल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, जहांगीरपुर के छात्र कनुज, रोहतक के सैनी कन्या सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की मानसी, हिसार के उकलाना मंडी के आर्य कन्या सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की प्रिया ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं के नकल रहित संचालन के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सीसीटीवी कैमरो व कंट्रोल व कमांड सैंटर के माध्यम से नजर रखी गई थी। पूरे प्रदेश में सात सैंटर विभिन्न जिलों में बनाए गए थे। उन्होंने बताया कि बोर्ड इतिहास में पहली बार परीक्षाओं में क्यूआर कोड का इस्तेमाल किया जा रहा थ, ताकि परीक्षाओं को नकल रहित संचालित करवाया जा सकें। जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आए।