सुखबीर ने लौटाया महंगा मोबाइल

Honesty

 इमानदारी की बना नई मिसाल  (Honesty)

श्रीगंगानगर। डेरा सच्चा सौदा के सेवादार अपने गुरु द्वारा चलाए गए 135 मानवता भलाई कार्यो के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है तो उनकी ईमानदारी के चर्चे हर गली मोहल्ले में होते हैं। जानकारी के अनुसार ब्लाक 1सी छोटी के गाँव  मोहनपुरा निवासी सुखवीर सिंह इन्सां को सोमवार दिन में एक मोबाइल रोङ पर गिरा हुआ मिला।

मोबाइल की किमत 70000 रूपए थी। सुखवीर ने अपने गुरू पूज्य संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा सिखाई ईमानदारी पर चलने की राह पर चलते हुए  मोबाइल उसके मालिक 7 जैड निवासी नीरज स्वामी तक पहुंचा दिया। इमानदारी की मिशाल कायम की और अपने सतगुरु के वचन माने सुखवीर सिंह इन्सां जो कि एक मेहनत मजदूरी करने वाला भाई है ईमानदारी का उदाहरण प्रस्तुत कर समाज को एक विशेष सीख दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।