सेंट जेवियर्स में शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन

Miranpur News
कस्बे की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल मीरापुर में शिक्षक दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मीरापुर (सच कहूँ/कोमल प्रजापति)। कस्बे की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल मीरापुर में शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सेवानिवृत्त शिक्षक दयाचंद भारती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।प्रधानाचार्य सजी वर्गीस ने मुख्य अतिथि दयाचंद भारती एवं समाजसेवी पं.दीपक कृष्णात्रेय को बुके भेंटकर स्वागत किया। Miranpur News

विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि दयाचंद भारती,प्रधानाचार्य सजी वर्गीस एवं समाजसेवी पं. दीपक कृष्णात्रेय द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस दौरान समस्त कार्यक्रमों का संचालन छात्र-छात्राओं ने शिक्षक की भूमिका निभाते हुए स्वयं किया। छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों को टीचर्स कार्ड व विभिन्न उपहार भेंट किये। Miranpur News

वहीं मुख्य अतिथि दयाचंद भारती ने विद्यार्थियों को जीवन मे आगे बढ़ने का आशीर्वाद देते हुए अपने जीवन के अनुभव साझा किये।उन्होंने कहा कि यदि हम अपने शिक्षकों की सीख को आत्मसात कर ले तो हमारा जीवन सफल हो जायेगा।प्रधानाचार्य सजी वर्गीस ने मुख्य अतिथि दयाचंद भारती को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया और विद्यालय के सभी शिक्षकों को अपनी शुभकामनाएं व बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया। Miranpur News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here