हमसे जुड़े

Follow us

19.1 C
Chandigarh
Monday, January 26, 2026
More
    Home राज्य राजस्थान अध्यापक पद पर...

    अध्यापक पद पर चयन होने पर किया सम्मान

    Hanumangarh News
    अध्यापक पद पर चयन होने पर किया सम्मान

    ”राजस्थान में भी शिक्षा का माध्यम हो राजस्थानी” | Hanumangarh News

    हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गांव बहलोलनगर की मां शारदे लाइब्रेरी में सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) की जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि वरिष्ठ अध्यापक भागीरथ शर्मा ने कहा कि शिक्षा ही मनुष्य का सर्वांगीण विकास करती है। हमें महापुरुषों के बताए रास्ते पर चलना चाहिए। गांधी जी ने सत्य, अहिंसा तथा शास्त्री जी ने ईमानदारी, सादगी का पाठ पढ़ाया है। हरीश हैरी ने कहा कि महात्मा गांधी मातृभाषा में शिक्षा देने के प्रबल समर्थक थे। अपनी मातृभाषा में राजकीय कार्य करने वाले प्रदेश भारत के सबसे अमीर राज्यों की गिनती में आते हैं। Hanumangarh News

    राजस्थान में भी शिक्षा का माध्यम राजस्थानी होना चाहिए। इस मौके पर लाइब्रेरी के विद्यार्थी रहे पवन मरूवा व जगदीप सिंह का अध्यापक पद पर चयन होने पर स्मृति प्रतीक, कलम व उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। अध्यापक पवन मरूवा व जगदीप सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, परिवार व गुरुजन को दिया। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से की गई मेहनत सफलता अवश्य दिलाती है। कार्यक्रम में पधारे विद्यार्थियों को कलम प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर लाइब्रेरी संचालक योगेश सारस्वत, हरीश सारस्वत आदि मौजूद। मंच संचालन आपणो राजस्थान आपणी राजस्थानी अभियान के संयोजक हरीश हैरी ने ठेट राजस्थानी में किया। Hanumangarh News

    यह भी पढ़ें:– Sadbhavana race: सद्भावना दौड़ में राजपाल और आरती प्रथम

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here