Kanpur Fire: कानपुर में भयानक दुर्घटना, एक ही परिवार के 5 लोग जिन्दा जले, मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख

Kanpur Fire News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के चमनगंज क्षेत्र में स्थित एक पांच मंजिला इमारत में भीषण अग्निकांड के दौरान एक ही परिवार के पाँच सदस्यों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए राहत और बचाव कार्यों को तीव्र गति से संचालित करने तथा घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश प्रशासन को दिए हैं। Kanpur Fire News

यह दुखद घटना रविवार रात्रि को कानपुर के गांधी नगर क्षेत्र में घटी, जहाँ एक बहुमंजिला आवासीय इमारत में अचानक आग लग गई। इस हादसे में एक ही परिवार के पति-पत्नी और उनकी तीन पुत्रियाँ आग की चपेट में आ गईं। आठ घंटे चले राहत अभियान के पश्चात पाँचों के जले हुए शव बरामद किए गए। दमकल विभाग की कड़ी मेहनत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। इस दौरान दमकल की एक दर्जन से अधिक गाड़ियाँ मौके पर भेजी गईं थीं।

सेंट्रल कानपुर के अपर पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि दमकल दल, पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीमें संयुक्त रूप से रात आठ बजे से सुबह साढ़े पाँच बजे तक राहत कार्य में जुटी रहीं। झुलसे हुए पाँच व्यक्तियों को तत्काल उर्सुला अस्पताल की जलन इकाई (बर्न यूनिट) में भेजा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भवन की निचली मंजिल पर जूते का एक कारखाना संचालित होता था, जबकि ऊपरी मंजिलों पर लोग निवास करते थे। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, जो शीघ्र ही सम्पूर्ण इमारत में फैल गया। Kanpur Fire News

Military Vehicle Fall in Ramban: जम्मू-कश्मीर हाईवे पर सैन्य वाहन दुर्घटनाग्रस्त, तीन जवान शहीद