TVK Satish Kumar Case: अभिनेता विजय की रैली के दौरान अस्पताल पर हमला

TVK Satish Kumar Case
TVK Satish Kumar Case: अभिनेता विजय की रैली के दौरान अस्पताल पर हमला

Thalapathy Vijay TVK Party Controversy: चेन्नई। तमिलनाडु की राजनीति में सक्रिय अभिनेता से नेता बने थलपति विजय की पार्टी तमिझगा वेत्रि कझगम (टीवीके) एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गई है। नामक्कल जिले में पार्टी की चुनावी सभा के दौरान हुई अव्यवस्था के बीच एक निजी चिकित्सालय पर हमले की घटना सामने आई है। इस प्रकरण को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है तथा टीवीके के नामक्कल जिला सचिव सतीश कुमार को मुख्य आरोपी बनाया गया है। TVK Satish Kumar Case

सूत्रों के अनुसार, सभा के समय अफरा-तफरी की स्थिति में कई घायल व्यक्तियों को निकटवर्ती निजी अस्पताल में लाया गया। उस समय कुछ कार्यकर्ताओं को यह संदेह हुआ कि अस्पताल प्रशासन राजनीतिक दबाव में उपचार में देरी कर रहा है। इस भ्रम के चलते गुस्साए समर्थकों ने अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ कर दी और स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार भी किया। अनुमान है कि इस हमले से अस्पताल को लगभग पाँच लाख रुपये का नुकसान हुआ।

सतीश कुमार ने अग्रिम जमानत हेतु मद्रास उच्च न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाया

इस घटना के बाद सतीश कुमार ने अग्रिम जमानत हेतु मद्रास उच्च न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाया। किंतु अदालत ने उनकी याचिका अस्वीकार कर दी और कड़े शब्दों में फटकार लगाई। न्यायालय ने टिप्पणी की कि यदि किसी दल के कार्यकर्ता हिंसक गतिविधियों में शामिल पाए जाते हैं तो पार्टी पदाधिकारियों को यह कहने का अधिकार नहीं है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी।

पीठ ने तीखे स्वर में कहा – “क्या यह आपकी ज़िम्मेदारी नहीं है कि आपके कार्यकर्ता कानून-व्यवस्था का पालन करें? यदि आप अपने ही कार्यकर्ताओं को नियंत्रित नहीं कर सकते, तो फिर आम जनता के बीच क्या संदेश जाएगा?” न्यायालय ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की घटनाएँ लोकतांत्रिक ढांचे और सामाजिक शांति दोनों को आघात पहुँचाती हैं, अतः राजनीतिक दलों को अपने सदस्यों की गतिविधियों की जवाबदेही स्वीकार करनी ही होगी। पुलिस अभिलेख बताते हैं कि सतीश कुमार के विरुद्ध पहले से ही आठ मामले लंबित हैं, जिनमें अधिकतर आरोप सरकारी कार्य में बाधा डालने, सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुँचाने और कानून-व्यवस्था भंग करने से जुड़े हैं। TVK Satish Kumar Case