घर में शार्ट-सर्किट से लगी आग, दिव्यांग महिला जिंदा जली

लाखनमाजरा के गांव गोगाहेड़ी में घटना

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। लाखनमाजरा थाना के अंतर्गत गांव गोगाहेडी स्थित एक मकान में शार्ट-सर्किट से आग लग गई, जिसमें एक दिव्यांग महिला जिंदा जल गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस के अनुसार बुधवार को गांव गोगाहेडी स्थित एक मकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई, जिसमें दिव्यांग महिला सुदेश पूरी तरह से जल गई और उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला बचपन से ही दिव्यांग थी और चलने-फिरने में असमर्थ थी। मृतका के एक लड़का व लड़की है, जोकि घटना के वक्त घर से बाहर किसी काम से गए हुए थे।

यह भी पढ़ें:– कार से 57 लाख चोरी, ठक-ठक गैंग के 4 सदस्य दिल्ली से गिरफ्तार

मृतका के बेटे साहिल ने बताया कि जिस वक्त शॉर्ट सर्किट से घर में आग लगी, उस समय वह नौकरी पर गया हुआ था और उसकी बहन भी नौकरी करने गई थी। जब उसकी बहन शीतल वापस लौटी तो घर से धुआं निकल रहा था। अंदर जाकर देखा तो पाया कि उसकी माँ की जलकर मौत हो गई। लाखनमाजरा थाना प्रभारी रणबीर सिंह ने बताया कि गांव गोगाहेड़ी स्थित एक मकान में शार्ट सर्किट से आग लगने की सूचना मिली थी, जिसमें दिव्यांग महिला सुदेश की जिंदा जलने से मौत हुई है। दिव्यांग महिला अपने दो बच्चों के साथ मकान में रहती थी और उसके पति की पहले ही मौत हो चुकी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।