हरियाणा में इस जगह अल्पसंख्यक समुदाय के घरों को किया आग के हवाले, पुलिस ने एफआईआर दर्ज की

Bhiwani
Bhiwani हरियाणा में इस जगह अल्पसंख्यक समुदाय के घरों को किया आग के हवाले, पुलिस ने एफआईआर दर्ज की

भिवानी (इन्द्रवेश)। भिवानी जिला के ढ़ाणीमाहु गांव में रविवार को दो अल्पसंख्यक समुदाय के घरों में आगजनी किए जाने की घटना मामले में भिवानी पुलिस द्वारा कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने एकजुट होकर पुलिस अधीक्षक निवास पर पहुंचे। उन्होंने मांग की कि इस आगजनी के मामले में जिन गांव के युवाओं को पुलिस गिरफ्तार कर रही है, जो कि निर्दोष है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले में वास्तविक अपराधियों को पकड़ने का कार्य करे, उसमें ग्राम पंचायत भी पूर्णतया: सहयोग देगी।

इस बारे में गांव के सरपंच रणबीर ने बताया कि वे गांव में भाईचारा खराब ना हो, इसको लेकर प्रयास कर रहे है। इसी के चलते ग्राम पंचायत ढ़ाणीमाहु आज पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची है। क्योंकि जिस अल्पसंख्यक समुदाय हुसैन के घर में कल 15 से 20 अज्ञात लोगों ने आगजनी की थी, इस मामले में गांव के निर्दोष युवाओं को पकड़ा गया है। उसके साथ ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक से हुसैन व आसिम की यह शिकायत भी की कि आगजनी के बाद उन्होंने फोन पर उन्हे(सरपंच) व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है तथा गांव को भी नुकसान पहुंचाने की बात कही है। इस मामले में भी पुलिस कार्रवाई करें।

गांव में हुए इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीण धर्मपाल ने बताया कि गांव ढ़ाणीमाहु के निवासी हुसैन ने गांव की ही रिश्ते में भांजी लगने वाली राजस्थान निवासी एक युवती से शादी कर ली, जो हुसैन के समुदाय से संबंध नहीं रखती। इस बात को लेकर गांव में तनाव था। उन्होंने कहा कि इसके बाद कुछ अज्ञात लोगों ने हुसैन के घर में आग लगा दी। उन्होंने कहा कि अब गांव के लोग चाहते है कि गांव में भाईचारा बना रहे तथा वास्तविक अपराधियों को पकड़ा जाए तथा गांव के निर्दोष युवाओं पर पुलिस दबाव ना बनाए, इसको लेकर आज वे पुलिस अधीक्षक से मिले है। वही इस मामले में डीएसपी दलिप सिंह व एसएचओ महाबीर सिंह ने बताया कि फिलहाल गांव में शांति का माहौल है तथा आगजनी के मामले में एफआईआर दर्ज कर दी है। उनहोंने कहा कि सरपंच को धमकी दिए जाने के मामले में जांच में जुट गई है तथा जैसे ही जांच पूरी होगी, कानून संवंत कार्रवाई की जाएगी।