हूती समूह ने किया दावा
Israel Houthi Escalation: सना। यमन के हूती विद्रोही गुट ने दावा किया है कि उसने इज़रायल के खिलाफ ड्रोन हमले किए हैं। यह हमले ऐसे समय में हुए हैं जब हूती समूह ने अमेरिका के साथ संघर्षविराम समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। हालांकि, समूह का कहना है कि यह समझौता इज़रायल के विरुद्ध उसके सैन्य अभियानों पर लागू नहीं होता। Houthi News
हूती गुट के सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने बुधवार को अल-मसीरा टेलीविजन चैनल पर दिए बयान में कहा कि उनके संगठन ने इज़रायल के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित रामोन हवाई अड्डे पर दो ड्रोन दागे हैं। इसके अलावा एक और ड्रोन तेल अवीव की दिशा में भेजा गया। हालांकि, इन हमलों के समय और उनके प्रभाव के संबंध में विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई। चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, ये हमले बीते 24 घंटों के भीतर किए गए हैं।
पूर्वी क्षेत्र की ओर से आने वाले एक ड्रोन को मार गिराया | Houthi News
उधर, इज़रायली सेना ने भी बुधवार को जानकारी दी कि उसने अपने पूर्वी क्षेत्र की ओर से आने वाले एक ड्रोन को मार गिराया है, जिसकी दिशा यमन से बताई गई है। माना जा रहा है कि यह ड्रोन हूती समूह की ओर से भेजा गया था। यह घटनाक्रम उस समय सामने आया है जब इससे पहले इज़रायली वायुसेना ने सना के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और होदेदाह के समुद्री बंदरगाह पर हवाई हमले किए थे, जो हूती गुट के नियंत्रण में हैं। मंगलवार को अमेरिका और हूती समूह के बीच, ओमान की मध्यस्थता से एक समझौता हुआ था, जिसके तहत दोनों पक्षों ने व्यापारिक जहाजों पर हमले रोकने पर सहमति जताई थी।
हालांकि, हूती प्रवक्ता का कहना है कि जब तक इज़रायल गाजा पट्टी में सैन्य अभियान और फिलिस्तीनी क्षेत्रों की नाकेबंदी समाप्त नहीं करता, तब तक उनका समूह इज़रायल पर हमले जारी रखेगा। अगर ईरान समर्थित हूती समूह लाल सागर में जहाजों पर हमले बंद करता है, तो अमेरिका भी यमन में हूती ठिकानों पर किए जा रहे बमबारी अभियान को रोक सकता है। एक अलग घटनाक्रम में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की बैठक के दौरान उड़ानों पर अस्थायी रोक लगाने की घोषणा की गई थी। इज़रायल का कहना है कि उसने तेल अवीव पर हुए मिसाइल हमले के जवाब में यमन के प्रमुख हवाई अड्डे पर हमला किया, जिससे हवाई यातायात पूरी तरह प्रभावित हुआ। Houthi News
Pakistan Lahore Attack: पाकिस्तान के लाहौर में एक के बाद एक तीन धमाके, मचा हड़कंप