Malad Drugs Raid: 10 करोड़ की ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी, 5 गिरफ्तार

Malad Drugs Raid
Malad Drugs Raid: 10 करोड़ की ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी, 5 गिरफ्तार

Mumbai Crime: मुंबई। मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने मादक पदार्थों के खिलाफ एक व्यापक अभियान में 4.034 किलोग्राम मेफेड्रोन (एमडी) जब्त किया है। इस ड्रग की अनुमानित कीमत लगभग 10.07 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई मालाड, जोगेश्वरी, दादर और नवी मुंबई के चार अलग-अलग स्थानों पर की गई। Malad Drugs Raid

पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। जांच में पता चला है कि ये आरोपी मुंबई के विभिन्न इलाकों में मेफेड्रोन की आपूर्ति कर रहे थे। घाटकोपर, वर्ली और बांद्रा पुलिस इकाइयों ने अलग-अलग मामलों में क्रमशः 504 ग्राम, 518 ग्राम, 766 ग्राम, 690 ग्राम और 1.024 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त किया। अब तक चार एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले की जांच जारी है।

इससे पहले, मुंबई कस्टम के एयरपोर्ट कमिश्नरेट ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 947 ग्राम हाइड्रोपोनिक वीड (मारिजुआना) जब्त की थी। यह मादक पदार्थ बैंकॉक से मुंबई आने वाले एक यात्री के ट्रॉली बैग में छिपाकर रखा गया था। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।

कस्टम विभाग ने 5 और 6 अगस्त की रात को भी 14.5 करोड़ रुपये मूल्य की हाइड्रोपोनिक वीड जब्त की थी और एक यात्री को गिरफ्तार किया था। मुंबई पुलिस और कस्टम विभाग इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं ताकि मादक पदार्थों की तस्करी को रोका जा सके। Malad Drugs Raid

Baramati plane crash: बारामती में ट्रेनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त