मकान में भयंकर आग, 4 लोगों की दर्दनाक मौत, दो झुलसे

Fatehabad News
सांकेतिक फोटो

मोतिहारी (सच कहूँ न्यूज)। बिहार (Bihar) में पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के एक मकान में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य झुलस गये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि घोड़ासहन बाजार में भारतीय स्टेट बैंक के समीप एक मकान के निचले हिस्से में स्थित एक दुकान में अचानक आग लग गयी।

आग फैलते हुये मकान के प्रथम तल्ले तक पहुंच गयी।इस घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गये। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। झुलसे लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि मकान के मालिक नेपाल में व्यवसाय करते थे और छठ पर्व करने यहां अपने घर आए थे।शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। Bihar News

यह भी पढ़ें:– Rajasthan Election Live: राजस्थान चुनाव को लेकर गहलोत और वसुंधरा राजे ने किए बड़े दावे….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here