जरूरतमंद को रक्तदान कर निभाया मानवता का फर्ज

Blood Donation

संगरिया (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना के इस भयंकर काल में जहां हर रोज भयंकर महामारी का दौर है, वहीं रक्तदान के क्षेत्र में डेरा सच्चा सौदा के प्रेमियों ने एक बड़ी अलख जगा रखी है। वे अपने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए 134 मानवता भलाई के कार्य कर रहे हैं और इसी कड़ी में रक्तदान आज के युग में एक अहम सेवा बन चुका है। आज के समय भयंकर महामारी बीमारियों का कार्य काल चल रहा है व इस दौरान ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सालीवाला निवासी सुमन को किसी गंभीर बीमारी के चलते हनुमानगढ़ के सरकारी अस्पताल में एडमिट करवाया गया तो चिकित्सकों ने ए पॉजिटिव ब्लॅड की आवश्यकता जताई, जिससे उन्होंने डेरा सच्चा सौदा रक्तदान कमेटी संगरिया के सेवादार निंदी सोनी इन्सां से संपर्क किया तब सुरेंद्र इन्सां, निवासी लीलावाली तुरंत अपना खूनदान देने के लिए तैयार हो गए और उन्होंने लीलावाली से हनुमानगढ़ जाकर अपना कीमती खूनदान कर इलाज में सहायता प्रदान की। परिजनों ने पूज्य गुरु जी व सेवादारों का बारबार धन्यवाद किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।