पठानकोट के मनवल गांव में पति-पत्नी का बेरहमी से कत्ल

Delhi News
Delhi: दिल्ली के सीलमपुर में फिर एक युवक की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में दहशत

पठानकोट (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में पठानकोट (Pathankot) जिले के मनवल गांव में गुरुवार रात अज्ञात लोगों ने पति-पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस उपाधीक्षक राजिंदर मन्हास ने शुक्रवार को बताया कि रात लगभग नौ के बाद भी जब दम्पति की दुकान बंद नहीं हुई तो उसके साथ रहने वाले उसके पड़ोसी ने उसके घर जाकर बात करनी चाही। उन्होंने बताया कि पड़ोसी ने पति पत्नी को मृत पाया, जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी। (Pathankot News)

सूचना मिलते ही पुलिस  मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने दुकानदार को शाम चार बजे घर के अंदर जाते देखा था, जो रोज की तरह घर में खाना खाने गया था। घटनास्थल के पास खाने की थाली पड़ी थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मन्हास ने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और उम्मीद है कि आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।

यह भी पढ़ें:– पहलवानों के खिलाफ दायर मामले पर आई बड़ी अपडेट