मेले में शामिल होने आ रहा पति-पत्नी सड़क दुर्घटना में घायल

Abohar News
श्रद्धालु दंपति का बाईक सड़क के बीचों-बीच बने गड्ढे में गिरने से पति-पत्नी बुरी तरह से घायल हो गए।

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। फिरोजपुर के एक गांव पीरमोहम्मद से अबोहर के पंजपीर मेले (Panjpeer Mela) में शामिल होने आ रहे श्रद्धालु दंपति का बाईक सड़क के बीचों-बीच बने गड्ढे में गिरने से पति-पत्नी बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया। घायल दंपती ने नगर निगम की ऐसी लापरवाही की कड़े शब्दों में निंदा की है। Abohar News

प्राप्त जानकारी के अनुसार अबोहर की ऐतिहासिक पंजपीर दरगाह में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय वार्षिक मेला कल से धूमधाम से शुरू हुआ है। जिसमें फिरोजपुर के नजदीक गांव पीर मोहम्मद निवासी राजकुमार पुत्र प्रेम चंद अपनी पत्नी मंजीत के साथ बाईक पर सवार होकर मेले में शामिल होने आ रहा था। Abohar News

यह लोग जब अबोहर की नानकसर शिवपुरी के सामने पहुंचे तो स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से सड़क पर बने हुए बड़े से गड्ढे में गिरने से उन का बाईक अनियंत्रित हो गया और वे दोनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि राजकुमार हैलमेट लगाने के बाद भी बुरी तरह से घायल हुआ है। ऐसे में अगर हैलमेट न लगा होता तो किसी प्रकार की अनहोनी हो सकती थी। राहगीरों ने ही दोनों को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां डॉक्टरों के अनुसार राजकुमार के व उसकी पत्नी मंजीत के काफी चोटें आई हैं। Abohar News

यह भी पढ़ें:– जम्मू-कश्मीर में नार्को मामले में एसआईए ने छापेमारी की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here