Hyderabad fire tragedy: नई दिल्ली। हैदराबाद के ऐतिहासिक चारमीनार क्षेत्र में रविवार को घटी भीषण अग्निकांड की घटना ने सम्पूर्ण राष्ट्र को शोकाकुल कर दिया। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में अनेक व्यक्तियों, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी सम्मिलित हैं, की असामयिक मृत्यु हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए। Hyderabad News
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस भीषण दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए दिवंगतों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। राष्ट्रपति भवन की ओर से सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा संदेश में कहा गया — “हैदराबाद में आग की घटना में महिलाओं और बच्चों सहित अनेक लोगों के निधन की सूचना अत्यंत शोकदायक है। जो लोग अपने स्वजन को खो चुके हैं, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मैं घायल जनों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं।” इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना को लेकर संवेदना व्यक्त की और शोकसंतप्त परिवारों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी संदेश में बताया गया कि “आग की इस हृदयविदारक घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से ₹2 लाख की सहायता दी जाएगी, जबकि घायलों को ₹50,000 की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।”
प्रधानमंत्री ने कहा | Hyderabad News
“मैं इस भीषण अग्निकांड से अत्यंत व्यथित हूं। जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना प्रकट करता हूं और सभी घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।” रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस दुखद दुर्घटना पर गहन संवेदना व्यक्त करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा —”हैदराबाद में लगी आग की भयावह घटना अत्यंत दुखद है। जिन्होंने इस त्रासदी में अपनों को खोया, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। घायल जन शीघ्र स्वस्थ हों, यही प्रार्थना है।” Hyderabad News
Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती को अवैध निर्माण को लेकर बीएमसी का नोटिस जारी