मुझे गर्व है कि मैं किसान आंदोलन की जन्मभूमि सिसौली में खड़ा हूँ: चौधरी सुरेंद्र सिंह

Muzaffarnagar News
Muzaffarnagar News: मुझे गर्व है कि मैं किसान आंदोलन की जन्मभूमि सिसौली में खड़ा हूँ: चौधरी सुरेंद्र सिंह

सिसौली में माता बलजोरी देवी अन्नपूर्णा कक्ष का भूमि पूजन और किसान संवाद, जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र सिंह हुए शामिल

  • जब-जब देश के अन्नदाता संकट में आया, इस धरती ने नेतृत्व कर समाधान का मार्ग प्रशस्त किया है
  •  मेरा परिवार सदैव किसानों के साथ है, और मैं सभी जिम्मेदार व्यक्तियों का आभार प्रकट करता हूं

मुजफ्फरनगर (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Muzaffarnagar News: किसान आंदोलन की ऐतिहासिक धरती सिसौली में रविवार को  माता बलजोरी देवी अन्नपूर्णा कक्ष  के  भूमि पूजन  एवं  किसान संवाद  कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री चौधरी सुरेंद्र सिंह  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके आगमन पर पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर  प्रदान किया गया, जिसके पश्चात उन्होंने किसान भवन परिसर में माता बलजोरी देवी अन्नपूर्णा कक्ष का विधिवत भूमि पूजन किया। किसान संवाद  को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं किसान आंदोलन की जन्मभूमि सिसौली में खड़ा हूं।  Muzaffarnagar News

जब-जब देश के अन्नदाता संकट में आया, इस धरती ने नेतृत्व कर समाधान का मार्ग प्रशस्त किया है। मेरा परिवार सदैव किसानों के साथ है, और मैं सभी जिम्मेदार व्यक्तियों का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने मुझे यहां आमंत्रित किया।कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने उपमुख्यमंत्री से अपेक्षा जताते हुए कहा कि, हमें विश्वास है कि आप किसान हितों को सर्वोपरि रखते हुए नीतिगत निर्णय लेंगे, जिससे किसानों का वास्तविक कल्याण संभव हो सके।

राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने इस अवसर पर  जम्मू-कश्मीर के किसानों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन उप मुख्यमंत्री को सौंपा और अपेक्षा जताई कि वहां के किसानों को भी उत्तर भारत के किसानों की तरह नीतिगत समर्थन प्राप्त हो। कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्व खाप मंत्री सुभाष बालियान  ने की, जबकि  संचालन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महासचिव योगेश शर्मा  ने किया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर बड़ी संख्या में किसान, खाप प्रतिनिधि, यूनियन पदाधिकारी और क्षेत्रीय गणमान्यजन उपस्थित रहे। सिसौली की यह ऐतिहासिक सभा किसान एकता और जागरूकता का प्रतीक बनी रही। Muzaffarnagar News

यह भी पढ़ें:– Meri Beti Mera Abhimaan: मेरी बेटी–मेरा अभिमान” मुहिम का शुभारंभ