कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर हर बड़े संघर्ष के लिए हमेशा तैयार रहूंगा: नरपाल सिंह गुर्जर

Chhachrauli
Chhachrauli कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर हर बड़े संघर्ष के लिए हमेशा तैयार रहूंगा: नरपाल सिंह गुर्जर

छछरौली, सच कहूं राजेंद्र कुमार। जिला ग्रामीण कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन पर जिला कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में उपस्थित होकर मजबूत संदेश दिया कि कांग्रेस जनता की आवाज को तानाशाही सरकार के सामने उनके संघर्ष के लिए मजबूती से कार्य करेगी।

जगाधरी के तिकोनी बाईपास पर जिला ग्रामीण कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष नरपlल सिंह गुर्जर को बधाई देने के लिए भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर उन्हें आश्वासन दिया कि कांग्रेस मजबूती से लोगों के बीच रहकर कांग्रेस की विचारधारा के आधार पर हर बड़े संघर्ष के लिए तैयार है । कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला के दोनों विधायक चौ. अकरम खान जगाधरी और श्रीमती रेणु बाला विधायक साडोरा उपस्थित रहे। दोनों सम्मानित विधायकों ने रिबन काटकर ग्रामीण कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया।

मौके पर चौ. अकरम खान विधायक जगाधरी ने कहा कि नवनियुक्त अध्यक्ष चौ. नरपlल सिंह गुर्जर ने हमेशा कांग्रेस के प्रति समर्पित रहकर लंबे समय से कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रहते हुए हमेशा संघर्ष में आगे रहकर कार्य किया है। उनके इसी समर्पण भाव और निष्ठा को देखते हुए पार्टी हाई कमान एक विशेष संगठन सर्जन अभियान के तहत लगाए गए प्रभारी द्वारा उनकी नियुक्ति करके यह संदेश दिया है कि कांग्रेस अपने कार्यकर्ता को जो जनता के बीच उनके लिए संघर्ष करता है ,समय आने पर आगे बढ़ाने के लिए हमेशा उसके साथ खड़ी रहती है उन्होंने कहा कि प्रदेश और देश में तानाशाही सरकार घिनौना तरीके अपना कर जनता को परेशान कर रही है और हम सबको मिलकर संगठन के माध्यम से जनता की दुख तकलीफों को समझते हुए उनके बीच रहकर लगातार आवाज उठानी पड़ेगी आज जनता सरकार से पूरी तरह हताश हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सभी को साथ लेकर चलना कांग्रेस के अध्यक्ष का पहला कार्य है और उसमें हम सब उनके साथ सहयोग के लिए तैयार हैं ।

साडोरा की विधायक श्रीमती रेणु बाला ने कहा कि कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष नरपlल गुर्जर ने युवा कांग्रेस से कांग्रेस की विचारधारा के साथ जुड़कर कार्य करने की एक लंबी ट्रेनिंग और अनुभव उनके पास है ऐसे में आज जो वर्तमान उपस्थितियां लोकतंत्र को हर तरीके से कमजोर करने के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकार ने नीतियां बनाकर जनता पर विभिन्न प्रकार से बोझ डाला है ऐसे में हम सब का फर्ज बनता है कि हम मिलकर सभी साथियों के साथ अपने जिले की सभी समस्याओं को सभी वर्गों के लोगों की दुख तकलीफ को समझते हुए मजबूती से कार्य करेंगे। कार्यालय के शुभारंभ पर जिला की पूरी कांग्रेस एकजुट दिखाई दी। कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर बत्रा, राजकुमार त्यागी,अनिल गोयल, राकेश शर्मा, जाकिर हुसैन उपस्थित रहे और उन्होंने कहा कि हम सब जननायक राहुल गांधी के दिए गए संदेश और पार्टी के अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी का मजबूत संकल्प लेकर जिला की तमाम समस्याओं को संगठन के माध्यम से लोगों के बीच जाकर हमेशा संघर्ष को तैयार हैं ।

इस मौके पर नवनियुक्त जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष नरपlल गुर्जर ने कहा कि पार्टी हाई कमान ने जो विश्वास और उम्मीद के साथ मुझे जिम्मेदारी दी है उसको मैं बखूबी अपने लंबे कांग्रेस के एक कार्यकर्ता के रूप में जो संघर्ष रहा है उसके आधार पर कांग्रेस के जिला के सभी वरिष्ठ नेताओं के अनुभव और मार्गदर्शन में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर हर बड़े संघर्ष के लिए हमेशा तैयार रहूंगा ।

कांग्रेस के संगठन ने जो नए आयाम स्थापित करके लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को उठाने का जो कार्यक्रम दिया है वह आज से ही आरंभ कर दिया गया है।

उन्होंने आश्वासन दिलाया के जो भी कार्यकर्ता साथी जहां पर भी किसी भी मुद्दे को लेकर उनको आदेश देगा वह अपने साथियों के साथ हमेशा उनके साथ खड़े मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा जिला विकास की दृष्टि से पिछड़ पड़ा है जो कार्य विकास और प्रगति के इस इलाके से केंद्रीय मंत्री रहते हुए कुमारी शैलजा ने किए हैं भाजपा सरकार और यहां के नेता उसका रखरखाव भी नहीं कर पाए। उस समय हमारी प्रदेश की सरकार ने जो जनहित कार्यों पर ध्यान देकर आम जनमानस की भलाई के लिए जो कार्य आरंभ किए थे आज इस झूठी निकम्मी और बहरूपिया की सरकार ने केवल लोगों पर झूठ परोसने के अलावा कुछ नहीं किया ।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक अर्जुन सिंह ने कहा कि हम सबको मिलकर एक दूसरे कार्यकर्ता और नेता का सम्मान करते हुए नई कांग्रेस जमीन से उठाकर लोगों के बीच ले जाकर भाजपा सरकार की जो वायदा खिलाफ की सरकार बनाई हुई है उसका सभी को मिलकर जमकर विरोध करना होगा। मिलकर प्रयास करना हमारी सब की ताकत को बढ़ाता है।

इस मौके पर जगाधरी के विधायक अकरम खान साडोरा की विधायक श्रीमती रेणु बाला पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, इंजीनियर रिशिपाल, निर्मला चौहान, प्रदेश प्रवक्ता राय सिंह गुर्जर, वरिष्ठ नेता राजेश शर्मा, मनोज जयरामपुर, वेद प्रकाश एडवोकेट, मोहन लाल वर्मा जयरामपुर , गुरदयाल पुरी, गुरबाज सिंह सचिन शर्मा, राजपाल खर्कली, सुरेश डांडा राजकुमार कंबोज, निरवेल सिंह सदस्य जिला परिषद, टिंकू कंबोज हार्दिक सुखेजा, विक्रम सैनी, बरखा राम पानसरl, भूपेंद्र चौधरी , चौ. केहर सिंह , सेवा दल के अध्यक्ष इकबाल खान, दिनेश डुमरा, मोनिका डुमरा ,उषा कमल, मानसिंह , सतीश , सतपाल सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेस नेता और भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।