Madhya Pradesh News: भोपाल। मध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष वर्मा द्वारा हाल ही में दिए गए एक बयान को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। ब्राह्मण समाज की बेटियों से संबंधित टिप्पणी के बाद विभिन्न संगठनों और समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। इस प्रकरण के विरोध में छतरपुर जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र मिश्रा ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए संतोष वर्मा के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की मांग की है। IAS Santosh Verma News
सूत्रों के अनुसार, अजाक्स संगठन के प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के उपरांत आयोजित सम्मेलन में वर्मा ने भाषण के दौरान विवादित टिप्पणी की थी। उनके कथन को कई लोगों ने ब्राह्मण समाज का अपमान माना है, जिसके चलते सामाजिक असंतोष बढ़ गया है। शिकायतकर्ता अधिवक्ता मिश्रा ने पुलिस को सौंपे आवेदन में कहा कि यह बयान समाज में वैमनस्य फैलाने वाली मानसिकता को दर्शाता है, अतः इस कृत्य पर कानूनी कार्रवाई अनिवार्य है।
सामाजिक संगठनों ने भी संतोष वर्मा के वक्तव्य की कठोर आलोचना की
इस विवाद के बीच कई सामाजिक संगठनों ने भी संतोष वर्मा के वक्तव्य की कठोर आलोचना की है। कुछ संगठनों ने तो उनके विरुद्ध विरोध प्रदर्शन की घोषणा करते हुए मुंह काला करने पर नकद इनाम घोषित करने तक की बात कही है।
उधर, मामले के बढ़ते तनाव को देखते हुए संतोष वर्मा ने सफाई देते हुए कहा है कि उनके वक्तव्य को संदर्भ से हटाकर प्रस्तुत किया गया, जिसका उद्देश्य किसी भी वर्ग या समाज के व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुँचाना नहीं था। उन्होंने कहा कि यदि किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो वे खेद व्यक्त करते हैं। इस बीच, मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भी इस बयान की आलोचना की है और कहा है कि ऐसी टिप्पणियाँ सामाजिक सौहार्द को चोट पहुँचाती हैं तथा सभ्य समाज में इनकी जगह नहीं हो सकती। IAS Santosh Verma News















