
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। ICICI Bank News: निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने आलोचनाओं के बाद नये बचत खातों के लिए न्यूनतम औसत बैलेंस की अर्हता 50 हजार रुपये से घटाकर 15 हजार रुपये कर दी है। बैंक ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, ‘हमारे ग्राहकों से मिले बहुमूल्य फीडबैक के बाद हमने इन अर्हताओं में बदलाव किया है, ताकि वे ग्राहकों की आकांक्षाओं को ज्यादा बेहतर तरीके से प्रतिबिंबित कर सकें। इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक ने एक अगस्त 2025 या उसके बाद खोले गये बचत खातों के लिए मेट्रो तथा दूसरे शहरों के लिए औसत बैलेंस की न्यूनतम सीमा 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी थी। अर्धशहरी इलाकों के लिए यह सीमा 25 हजार रुपये और ग्रामीण इलाकों के लिए 10 हजार रु पये कर दी गयी थी। यह दूसरे निजी बैंकों की तुलना में काफी अधिक है।
बैंक ने बताया कि मेट्रो तथा अन्य शहरों के लिए औसत न्यूनतम बैलेंस की अर्हता 50 हजार रुपये से घटाकर 15 हजार रुपये कर दी गयी है। यह एक सितंबर से प्रभावी होगी। अर्धशहरी इलाकों के ग्राहकों को अब कम से कम 7,500 रुपये और ग्रामीण इलाकों के ग्राहकों को 2,500 रुपये का न्यूनतम बैलेंस रखना होगा। न्यूनतम औसत बैलेंस न रखने पर हालांकि लगने वाला जुमार्ना पहले की तरह इसमें रही कमी का छह प्रतिशत (अधिकतम 500 रुपये) ही रहेगा। वाशिंगटन (एजेंसी)। ICICI Bank News
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अगर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शुक्रवार को अलास्का में दोनों नेताओं की बैठक के दौरान यूक्रेन के साथ युद्ध समाप्त करने पर सहमत नहीं हुए तो रूस को बहुत गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रम्प ने वाशिंगटन के कैनेडी सेंटर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि इसके गंभीर परिणाम होंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या इसका मतलब नये प्रतिबंध या टैरिफ लगाना है तो श्री ट्रम्प ने आपत्ति व्यक्त की और कहा कि मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है लेकिन इसके बहुत गंभीर परिणाम होंगे।
यह भी पढ़ें:– Tiranga Yatra: जाखल में निकाली भाजपा ने विशाल तिरंगा यात्रा